Friday, April 26, 2024
Advertisement

Happy birthday Shikhar Dhawan: ये शानदार रिकॉर्ड धवन को बनाते हैं टीम इंडिया का 'गब्बर'

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन आज (5 दिसंबर) अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1985 में दिल्ली में जन्में धवन भारतीय क्रिकेट टीम के 'गब्बर' के नाम से मशहूर हैं। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 05, 2019 10:37 IST
Happy birthday Shikhar Dhawan- India TV Hindi
Image Source : AP Happy birthday Shikhar Dhawan: ये शानदार रिकॉर्ड धवन को बनाते हैं टीम इंडिया का 'गब्बर' 

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन आज (5 दिसंबर) अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। साल 1985 में दिल्ली में जन्में धवन भारतीय क्रिकेट टीम के 'गब्बर' के नाम से मशहूर हैं। टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले धवन को आईसीसी टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है।

भारत के लिए अंडर-17 और अंडर-19 कैटेगिरी में क्रिकेट खेल चुके शिखर ने साल 2004 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। 3 साल बाद उन्हें दिल्ली की रणजी टीम का कप्तान बना दिया गया जिसमें वीरेंद्र सहवाग, आशीष नेहरा, आकाश चोपड़ा और गौतम गंभीर जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी शामिल थे। हालांकि उनका शुरुआती क्रिकेट करियर काफी मुश्किलों भरा रहा और खराब फॉर्म की वजह से धवन का भारत की ओर से खेलने का सपने को साकार होने में थोड़ा वक्त लगा।

साल 2010 में घरेलू क्रिकेट में शानदार पारियों की बदौलत धवन को भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। हालांकि लगातार प्रदर्शन न कर पाने की वजह से धवन को साइडलाइन कर दिया गया। इसी वजह से धवन को 2011 वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुना गया।

धवन को  2012-13 में टीम इंडिया की ओर एक बार फिर खेलने का मौका मिला और इस बार उन्हें टेस्ट टीम के लिए चुना गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहले टेस्ट खेलते हुए धवन ने डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस मैच में धवन ने महज 174 गेंदों में 187 रन की पारी खेलते हुए भारत को 6 विकेट जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यहां से शिखर धवन ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

वैसे तो धवन ने अपनी कई शानदार पारियों से भारत को जीत दिलाई है लेकिन भारत के इस सलामी बल्लेबाज को बड़े टूर्नामेंट का खिलाड़ी माना जाता है। आईसीसी के टूर्नामेंट में धवन का प्रदर्शन शानदार है। साल 2013 और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। यही नहीं, आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में भी वह टॉप 5 खिलाड़िय़ों में शामिल थे। धवन के नाम आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement