Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हरभजन ने संभावित निराशा को आक्रामकता में बदला : वीवीएस लक्ष्मण

हरभजन ने संभावित निराशा को आक्रामकता में बदला : वीवीएस लक्ष्मण

लक्ष्मण और हरभजन कोलकाता में 2001 में खेले गए उस टेस्ट मैच का हिस्सा थे, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। हरभजन ने उस मैच में हैट्रिक ली थी।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Jun 06, 2020 03:33 pm IST, Updated : Jun 06, 2020 03:33 pm IST
VVS Laxman, Harbhajan Singh, Rahul Dravid, Sachin Tendulkar, Sourav Ganguly, Anil Kumble, Javagal Sr- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES VVS Laxman and Harbhajan Singh,

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अनुभवी स्टार आफ स्पिनर हरभजन सिंह की तारीफ करे हुए कहा है कि आफ स्पिनर ने अपनी 'संभावित निराशा' को आक्रामकता में बदल दिया और इसी कारण उन्होंने एक दशक से भी अधिक समय तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 

लक्ष्मण ने ट्विटर पर कहा, "एक और खिलाड़ी जो आसानी से अपने करियर और निजी जीवन में मिले मुश्किल वक्त से भटक सकता था, उसने अपनी संभावित निराशा को आक्रामकता में बदल दिया। हरभजन सिंह ने करीब डेढ़ दशक तक अपना सर्वश्रेष्ठ स्तर कायम रखा।"

लक्ष्मण और हरभजन कोलकाता में 2001 में खेले गए उस टेस्ट मैच का हिस्सा थे, जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। हरभजन ने उस मैच में हैट्रिक ली थी।

हरभजन ने उस मैच में 13 विकेट लिए थे और भारत ने पहली पारी में फॉलोऑन से पिछड़ने के बाद भी 171 रन से मैच जीता था।

आपको बता दें कि हरभजन सिंह भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 टेस्ट और 28 टी-20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में हरभजन ने 417 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे में वे अबतक कुल 269 विकेट ले चुके हैं जबकि टी-20 में 25 विकेट लिए हैं।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement