Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जानिए शिखर धवन के रन आउट होने का 'विराट कोहली' कनेक्शन

जानिए शिखर धवन के रन आउट होने का 'विराट कोहली' कनेक्शन

शिखर धवन दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए।

Written by: Manoj Shukla
Published : February 01, 2018 22:09 IST
शिखर धवन और रोहित...- India TV Hindi
शिखर धवन और रोहित शर्मा

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शिखर धवन दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। धवन बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे और शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में धवन का रन आउट होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका रहा। लेकिन धवन जब रन आउट हुए तो उनके साथ दूसरे छोर पर थे विराट कोहली। धवन के साथ ये दूसरी बार हुआ है जब वो वनडे क्रिकेट में रन आउट हुए हैं। धवन के रन आउट होने के पीछे विराट कोहली कनेक्शन है। आइए आपको बताते हैं कि क्या है धवन के रन आउट होने का विराट कोहली कनेक्शन।

दरअसल, धवन अब तक अपने वनडे करियर में सिर्फ दो बार रन आउट हुए हैं। लेकिन दिलचस्प ये रहा है कि दोनों बार उनके साथ दूसरे छोर पर विराट कोहली ही रहे हैं। धवन इससे पहले जब 2015 के विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ रन आउट हुए थे, तब भी दूसरे छोर पर कोहली ही थे। और अब जब वो डरबन में रन आउट हुए तो एक बार फिर से दूसरे छोर पर कोहली थे।

कैसे रन आउट हुए धवन: धवन मॉरिस के ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान मॉरिस ने धवन के खिलाफ LBW की जोरदार अपील की। गेंद उनके पैड पर लगकर थोड़ी दूर चली गई। धवन गेंद को ढूंढ रहे थे और कोहली नर भागने के लिए आधी पिछ तक आ गए। कोहली को आधी पिच पर देख धवन ने भी रन लेने का मन बना लिया। लेकिन इस दौरान ऐडेन मार्कराम ने गेंद को फील्ड किया और स्टंप्स पर डायरेक्ट थ्रो मार दिया। इस तरह से धवन की 35 रन की पारी का अंत हो गया।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement