Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हर्षा भोगले की कमेंट्री पर अमिताभ बच्चन ने फिर उठाए सवाल तो फैंस ने उन्हें जमकर किया ट्रोल

हर्षा भोगले की कमेंट्री पर अमिताभ बच्चन ने फिर उठाए सवाल तो फैंस ने उन्हें जमकर किया ट्रोल

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर क्रिकेट कमेंटटर्स पर भड़क गए। रविवार को जोहानिसबर्ग में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को बधाई दी साथ ही कमेंटटरों की आलोचना भी कर डाली।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : February 21, 2018 15:10 IST
अमिताभ बच्चन और हर्षा...- India TV Hindi
अमिताभ बच्चन और हर्षा भोगले

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर क्रिकेट कमेंटटर्स पर भड़क गए। रविवार को जोहानिसबर्ग में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया को बधाई दी साथ ही कमेंटटरों की आलोचना भी कर डाली।

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने भारत की जीत को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच जीत लिया है। शानदार प्रदर्शन। आक्रामक खेल बेहतरीन था..और पक्षपात करने वाली कमेंट्री भी..कृपया इसको जारी रखें, क्योंकि जितनी बार आप ऐसा करते हो, हम शानदार अंदाज में जीतते हैं।' 

अमिताभ के इस ट्वीट के बाद फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। क्रिकेट फैंस ने लिखा कि यहां अमिताभ का इशारा हर्षा भोगले की तरफ है और जानबूझ कर उनपर निशाना साध रहे हैं। 

 

 

 

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं जब अमिताभ बच्चन ने कमेंटेटरों पर सवाल उठाए इससे पहले अमिताभ कमेंट्री को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। अमिताभ ने 2016 में मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले पर सीधे तौर पर निशाना साधा था। 

इसके बाद हर्षा ने भी अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखकर अपनी भावनाएं जाहिर की थी। हर्षा ने लिखा था कि, 'मैंने मिस्टर बच्चन को ट्विटर पर डायरेक्ट मैसेज भेजकर अपनी सफाई पेश की है।

इस विवाद के बाद उस समय अचानक बीसीसीआई ने कमेंट्री टीम से बाहर कर दिया था।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement