Sunday, April 28, 2024
Advertisement

भारत VS श्रीलंका, तीसरा टेस्ट: कोहली एंड कपंनी की नजरें लगातार नौवीं सिरीज़ जीत पर

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 8 टेस्ट सिरीज़ अपने नाम की है और अगर टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ चल रही मौजूद सिरीज़ में भी जीत हासिल करने में कामयाब रहती है तो वो लगातार 9 टेस्ट सिरीज़ जीतकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बराबरी कर लेगी

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: December 01, 2017 15:00 IST
Team-India- India TV Hindi
Team-India

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सिरीज़ का आखिरी टेस्ट कल दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। नागपुर टेस्ट में पारी और 239 रन से जीत दर्ज कर टीम इंडिया सिरीज़ में 1-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। अब उसकी कोशिश होगी कोटला में इसी लय को बरकरार रखते हुए 2-0 से सिरीज़ अपने नाम करें।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर नजरें

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 8 टेस्ट सिरीज़ अपने नाम की है और अगर टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ चल रही मौजूद सिरीज़ में भी जीत हासिल करने में कामयाब रहती है तो वो लगातार 9 टेस्ट सिरीज़ जीतकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बराबरी कर लेगी। आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के नाम लगातार 9 टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है। टीम इंडिया ने इस दौरान अपने घर में 5 टेस्ट सिरीज़, श्रीलंका में 2 और वेस्टइंडीज में 1 सिरीज़ जीती है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले आखिरी टेस्ट में चाहिए जीत

अपने घर में टीम इंडिया के दबदबे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2012-13 में इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की सिरीज़ 2-1 से गंवाने के बाद से वो अपनी मेजबानी में लगातार सात सीरीज जीत चुका है। टीम इंडिया ने इस दौरान 23 मैचों में से 19 में जीत दर्ज की जबकि एकलौता मैच उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गंवाया। दक्षिण अफ्रीका के बड़े दौरे से पहले ये भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच होगा और ऐसे में कोटला में भी ईडन गार्डन्स और नागपुर की तरह घास वाली पिच देखने को मिल सकती है। ईडन गार्डन्स पर तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया था, जबकि नागपुर में स्पिनर ज्यादा कारगर साबित हुए थे।

टीम मैनेजमेंट किसे करेगा IN किसे करेगा OUT

टीम मैनेजमेंट के सामने ये भी सवाल होगा कि इस मैच में कोलकाता की तरह पांच गेंदबाजों के साथ उतरा जाए या नागपुर की तरह चार गेंदबाजों के साथ उतरकर अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाया जाए। अगर भारत पांच गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करता है तो उप कप्तान अजिंक्य रहाणे को बाहर बैठाना पड़ सकता है। वो मौजूदा सिरीज़ की तीन पारियों में फ्लॉप रहे हैं। वहीं पिछले मैच में निजी कारणों से बाहर रहने वाले शिखर धवन और लोकेश राहुल में से एक को प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना पड़ सकता है क्योंकि मुरली विजय नागपुर में शतक जड़कर सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना दावा

मजबूत कर चुके हैं।

मिडिल ऑर्डर में कोहली का साथ बेहतरीन फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा, रोहित और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा निभा सकते हैं। नागपुर में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी एक बार फिर मैदान पर दिख सकती है। तेज गेंदबाजों में ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव दावेदार होंगे।

कोटला में 30 साल अजेय टीम इंडिया

टीम इंडिया पिछले 30 साल से कोटला पर अजेय है। यहां पिछले 11 मैचों में से 10 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है और एक मैच ड्रॉ रहा। इस मैदान पर भारत ने कुल 33 टेस्ट खेले हैं और उनमें से उसे 13 में जीत और छह में हार मिली जबकि 14 मैच ड्रॉ रहे। जाहिर है कप्तान कोहली की कोशिश होगी कि
वो अपने घरेलू फैंस के सामने ये बेहतरीन रिकॉर्ड बरकरार रखें।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं...

भारतः विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा, लोकेश राहुल, इशांत शर्मा, विजय शंकर, रोहित शर्मा, मुरली विजय और उमेश यादव

श्रीलंकाः दिनेश चंदीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु तिरिमाने, निरोशन डिकवेला, लाहिरु गमागे, जेफ्रे वांडरसे, सुरंगा लकमल, दासुन शनाका, धनंजय डिसिल्वा, विश्व फर्नांडो, दिलरुवान परेरा, लक्षण संदाकन और रोशन सिल्वा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement