Friday, April 26, 2024
Advertisement

आईपीएल 2019, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम दिल्ली कैपिटल्स, RCB vs DC: रबाडा (21/4) की घातक गेंदबाजी के बाद अय्यर (67) की कप्तानी पारी से दिल्ली 4 विकेट से जीता, लगातार छठी हार से RCB लगभग प्लेऑफ से बाहर

आरसीबी की मौजूदा सत्र में यह लगातार छठी हार है और टीम को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। आईपीएल के इतिहास में आरसीबी पहली टीम नहीं है जिसने लगातार छह हार से शुरुआत की है। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: April 07, 2019 23:36 IST
Live Cricket Score IPL Score Cricket RCB vs DC live Cricket Score blog match updates Royal Challenge- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Live Cricket Score IPL Score Cricket RCB vs DC live Cricket Score blog match updates Royal Challengers Bangalore (RCB) vs DELHI CAPITALS (DC) रॉयल चैलेंजर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स  

कागिसो रबादा की तूफानी गेंदबाजी के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर के अर्धशतक से दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलोर को चार विकेट से हराया। आरसीबी की मौजूदा सत्र में यह लगातार छठी हार है और टीम को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। आईपीएल के इतिहास में आरसीबी पहली टीम नहीं है जिसने लगातार छह हार से शुरुआत की है। दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली की तत्कालीन टीम) भी 2013 में अपने शुरुआती छह मैच हार गई थी। आरसीबी के 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम ने अय्यर (67) की पारी की बदौलत 18 . 5 ओवर में छह विकेट पर 152 रन बनाकर जीत दर्ज की। अय्यर ने 50 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और आठ चौके मारे। इससे पहले आरसीबी की टीम रबादा (21 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 149 रन ही बना सकी। टीम की ओर से कप्तान विराट कोहली (41) और मोईन अली (32) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। 

IPL 2019, RCB vs DC:

BANGALORE 149/8 (20.0)

DELHI 152/6 (18.5)  

19:20 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर चौका लगाकर अक्षर पटेल ने दिल्ली को दिलाई जीत। 4 विकेट से दिल्ली ने अपने नाम किया मुकाबला।

19:17 PM 19वां ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज को दूसरी गेंद पर मिला ऋषभ पंत का विकेट, 18 रन बनाकर हुए आउट।

19:15 PM नवदीप सैनी ने ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस मॉरिस को किया आउट, इस ओवर का यह दूसरा विकेट है। मॉरिस बिना खाता खोले लौटे पवेलियन।

19:11 PM 18वां ओवर लेकर आए नवदीप सैनी की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए कप्तान श्रेयस अय्यर, बनाए 67 रन। बल्लेबाजी करने मैदान पर आए क्रिस मॉरिस।

19:07 PM छक्का! ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने जड़ा गगन चुंबी छक्का। यह उनकी पारी का दूसरा छक्का है अब अय्यर 67 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

19:06 PM चौका! ओवर की दूसरी गेंद पर पॉइंट की दिशा में पंत ने जड़ा चौका, पहुंचे 14 के निजी स्कोर पर।

19:05 PM युजवेंद्र चहल लेकर आए पारी का 17वां ओवर।

19:02 PM 16वें ओवर से आए 8 रन। दिल्ली को अब 24 गेंदों पर 19 रनों की जरूरत। समय टाइम आउट का।

19:00 PM चौका! पारी का 16वां ओवर लेकर आए मोइन अली की पहली गेंद पर स्वीप शॉट जड़ ऋषभ पंत ने बटोरे चार रन।

18:57 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज की खराब फील्डिंग की वजह से अय्यर को मिला एक और चौका।

18:55 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए नवदीप सैनी।

18:54 PM मोइन अली का सफल ओवर समाप्त, 14वें ओवर से आए मात्र 6 रन।

18:50 PM 13वां ओवर लेकर आए इंग्राम को पहली ही गेंद पर मोइन अली ने किया आउट, पिछले ओवर में बनाए दबाव का नतीजा है ये। इंग्राम 22 रन बनाकर लौटे पवेलियन दिल्ली को लगा तीसरा झटका। बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए ऋषभ पंत।

18:49 PM इंग्राम ने पहली गेंद पर चौका जड़ा तो दूसरी ओर खड़े अय्यर ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर किया ओवर का समाप्त, चहल के ओवर से आए 12 रन। दिल्ली को अब 42 गेंदों पर 42 रनों की जरूरत।

18:46 PM पारी का 13वां ओवर लेकर आए युजवेंद्र चहल की पहली गेंद पर स्वीप कर इंग्राम ने लगाया चौका। इस चौके के साथ इंग्राम 19 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

18:45 PM मोइन अली का बेहतरीन ओवर, 12वें ओवर से दिए मात्र 2 रन।

18:42 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर इंग्राम ने थर्ड मैन की दिशा में कट शॉट लगाकर बटोरे 4 रन। नेगी का महंगा ओवर, दिए 11 रन।

18:40 PM छक्का! अपने हाथ खोलते हुए इंग्रम, ओवर की तीसरी गेंद पर कवर्स के ऊपर से जड़ा शानदार शॉट और बटोरे 6 रन।

18:39 PM पारी का 11वां ओवर लेकर आए नेगी और पहली ही गेंद पर पार्थिव ने छोड़ा अय्यर का कैच। ये कैच आरसीबी पर बहुत भारी पड़ने वाला है।

18:37 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने फाइन लेग की दिशा में जड़ा एक और शानदार चौका। कप्तानी पारी खेलते हुए अय्यर।

18:35 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए मोइन अली।

18:34 PM चौका! श्रेयस अय्यर ने पॉइंट की दिशा में लगाया एक और शानदार शॉट बटोरे एक बार फिर चार रन। अय्यर अब 37 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। 

18:31 PM नेगी लेकर आए पारी का 9वां ओवर और दूसरी ही गेंद पर पृथ्वी शॉ को किया आउट। शॉ ने बनाए 28 रन, बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए इंग्राम।

18:30 PM सिराज के ओवर से आए 7 रन, क्रीज पर अय्यर 32 और शॉ 28 रन बनाकर मौजूद। अभी दिल्ली के लिए बल्लेबाजी करने के लिए ऋषभ पंत, क्रिस मॉरिस और कॉलिन इंग्राम का आना बाकी है।

18:28 PM चौका! ओवर की तीसरी गेंद पर रूम बनाकर श्रेयस अय्यर ने पॉइंट की दिशा में जड़ दिया शानदार चौका। अय्यर अब 31 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

18:27 PM गेंदबाजी में एक और बदलाव, अटैक पर आए मोहम्मद सिराज।

18:26 PM नेगी के ओवर से आए 8 रन। दिल्ली को अब 78 गेंदों पर 89 रनों की जरूरत है। इन दोनों बल्लेबाजों को मैच को ढीला ना छोड़ते हुए टीम को लक्ष्य के करीब ले जाना होगा।

18:24 PM ओवर की दूसरी गेंद पर लाइन से भटके नेगी और अय्यर ने फाइन लेग की दिशा में जड़ दिया चौका। यह अय्यर का तीसरा चौका है और अब वह 24 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

18:23 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए पवन नेगी।

18:19 PM छक्का! श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकला एक धमाकेदार छक्का। चहल को जड़ा छक्का।

18:16 PM चौका! इस बार श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकला एक बेहतरीन शॉट और चार रन बटोरे।

18:15 PM चौकाचौका! नवदीप सैनी की फ्री हिट पर पृथ्वी शॉ ने सामने की तरफ एक बेहतरीन चौका जड़ा। 

18:08 PM चौकों का पंच! पृथ्वी शॉ ने बल्ले से निकला लगातार 5वां चौका। साउदी के तीसरे ओवर से 20 रन आए। हालांकि 5वां चौका लेग बाई का था।

18:07 PM चौकों का चौका! पृथ्वी शॉ एक धमाकेदार पारी खेल रहे हैं। साउदी को लगातार चार चौके जड़ चुके हैं।

18:06 PM चौकों की हैट्रिक! पृथ्वी शॉ की खूबसूरत टाइमिंग और गैप में एक शानदार चौका। 

18:06 PM बैक टू बैक चौका! तीसरा ओवर कराने आए टिम साउदी को पृथ्वी शॉ ने बैक टू बैक दो चौके जड़े। 

18:02 PM दूसरा ओवर करा रहे हैं नवदीप सैनी। इससे पहले पिछले ओवर में पार्थिव पटेल ने श्रेयस अय्यर का कैच ड्रॉप कर दिया। 

17:56 PM विकेट!1.. पहले ही ओवर में दिल्ली को लगा बड़ा झटका, शिखर धवन 0 पर आउट। बड़ा शॉट खेलना चाहते थे धवन लेकिन मिस कर गए। टिम साउदी ने एक बड़ी सफलता दिलाई। 

17:50 PM 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली, शिखर धवन और पृथ्वी शॉ क्रीज पर

17:39 PM रबाडा के ओवर से आए 7 रन, आरसीबी ने दिल्ली को दिया 150 रनों का लक्ष्य।

17:35 PM रबाडा लेकर आए पारी का 20वां ओवर।

17:34 PM 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए मोहम्मद सिराज, मॉरिस को मिली दूसरी सफलता।

17:27 PM आउट! ओवर की आखिरी गेंद पर रबाडा ने शून्य पर पवन नेगी को किया आउट। रबाडा को मिला चौथी सफलता।

17:25 PM आउट! ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाने के बाद आउट हुए आक्षदीप नाथ। आउट होने से पहले बनाए 19 रन। रबाडा को मिली तीसरी सफलता।

17:22 PM पारी का 18वां ओवर लेकर आए कगीसो रबाडा ने पहली ही गेंद पर कोहली को बनाया अपना शिकार। बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में हुए आउट। कोहली ने आउट होने से पहले बनाए 41 रन।

17:20 PM 17वें ओवर में आए 19 रन, अब 18 गेंदों में कोहली की नजरें स्कोर को 160 के पार पहुंचाने की होगी।

17:19 PM छक्का! ओवर चौथी और पांचवी गेंद पर इस बार विराट कोहली ने खोले अपने हाथ और लगातार जड़ दिए दो छक्के।

17:18 PM पारी का 17वां ओवर लेकर आए लामिछाने को दूसरी गेंद पर अक्षदीप नाथ ने इनसाइड आउट शॉट लगाकर बटोरे चार रन। अक्षदीप अब 14 के निजी स्कोर पर आ गए हैं।

17:17 PM मॉरिस के ओवर से आए 6 रन। विराट कोहली को अब खुद आगे आकर रनों की गति को बढ़ना होगा। कोहली को कभी किसी ने इस तरह की बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा है। अभी तक उन्होंने 28 गेंदों पर 27 रन बनाए है और उनके खाते में एक ही चौका है।

17:15 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर आगे बढ़कर अक्षदीप ने कवर की दिशा में लगाया शॉट और बटोरे चार रन।

17:14 PM पारी का 16वां ओवर लेकर आए क्रिस मॉरिस।

17:13 PM बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए अक्षदीप नाथ ने पहली ही गेंद पर नजाकत भरा शॉट खेलते हुए फाइन लेग की दिशा में जड़ा चौका।

17:11 PM ओवर की तीसरी गेंद पर लामिछाने ने मोइन अली को गुगली पर किया बीट और विकेट की पीछे खड़े ऋषभ पंत ने मोइन अली को स्टंप आउट किया। मोइन ने बनाए 32 रन।

17:09 PM संदीप लामिछाने लेकर आए पारी का 15वां ओवर और इस बार भी मोइन अली ने छक्के से किया गेंदबाज का स्वागत। यह लगातार तीसरा ओवर है जब मोइन अली ने गेंदबाज का छक्के से स्वागत किया है।

17:08 PM ओवर से आए 14 रन, यह आरसीबी की पारी का सबसे बड़ा ओवर है। ऐसे ही तीन चार ओवर की और जरूरत है आरसीबी को।

17:05 PM चौका! ओवर की चौथी गेंद पर पॉइंट की दिशा में मोइन अली ने जड़ दिया चौका। फुल लेंथ डिलिवरी पर मोइन अली ने बस बल्ले का मुंह खोला और गेंद को मात्र दिशा दिखाई।

17:02 PM छक्का! ओवर की पहली ही गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से मोइन अली ने लगाया छक्का। यहां से मोइन को ऐसी ही बल्लेबाजी करनी होगी।

17:01 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए ईशांत शर्मा। पहले तीन ओवर  में उन्होंने दिए है मात्र 17 रन।

16:59 PM अक्षर पटेल के ओवर से आए 11 रन। क्रीज पर मोइन अली 13 और विराट कोहली 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद। समय टाइम आउट का।

16:57 PM  अक्षर पटेल लेकर आए पारी का 13वां ओवर और मोइन अली ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर किया उनका स्वागत।

16:56 PM लामिछाने के ओवर से आए 6 रन। यहां से अब आरसीबी के बल्लेबाजों को रन बनाने की गति को बढ़ना होगा। 150 का स्कोर पर वो लड़ाई कर सकते हैं।

16:54 PM संदीप लामिछाने लेकर आए पारी का 12वां ओवर।

16:53 PM अक्षर पटेल का सफल ओवर समाप्त, ओवर से दिए मात्र 3 रन। क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए मोइन अली।

16:50 PM पारी का 10वां ओवर लेकर आए अक्षर पटेल ने स्टॉयनिस को फंसाया, लॉन्ग ऑन पर तेवटिया ने पकड़ा आसान सा कैच। आरसीबी को लगा तीसरा झटका। 15 रन पर आउट हुए स्टॉयनिस।

16:49 PM छक्का लगने के बाद लामिछाने के बाद लाइन को सुधारा और अगली पांच गेंदों पर दिए 4 रन। 10वें ओवर से आए 10 रन। कोहली 20 और स्टॉयनिस 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

16:45 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए संदीप लामिछाने और पहली गेंद पर सामने की तरफ छक्का लगाकर किया उनका स्वागत। स्टॉयनिस अब 12 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

16:41 PM अक्षर पटेल के ओवर से आए मात्र 6 रन। इस दौरान आरसीबी ने अपने 50 रन भी पूरे किए। क्रीज पर स्टॉयनिस 11 गेंदों पर 6 रन और विराट कोहली 18 गेंदों पर 18 रन बनाकर मौजूद। समय टाइम आउट का।

16:40 PM अक्षर पटेल लेकर आए पारी का 9वां ओवर।

16:39 PM रबाडा का एक और किफायती ओवर समाप्त, इस बार दिए मात्र 5 रन। दिल्ली के गेंदबाजों ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की है।

16:35 PM रबाडा लेकर आए अपना दूसरा ओवर, पिछले ओवर में डी विलियर्स को किया था आउट।

16:34 PM शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के गेंदबाज, अक्षर ने अपने ओवर से दिए मात्र 2 रन। अभी तक कुल 7 ओवर का खेल हो चुका है, लेकिन विराट कोहली को मात्र 12 गेंदें ही खेलने को मिली है।

16:33 PM अक्षर पटेल लेकर आए पारी का 7वां ओवर।

16:32 PM आउट! ओवर की आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए एबी डी विलियर्स। आरसीबी को लगा बड़ा झटका। डी विलियर्स ने आउट होने से पहले बनाए 17 रन। बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए मार्कस स्टॉयनिस।

16:27 PM गेंदबाजी में बदलाव, अटैक पर आए विकेट टेकर कगीसो रबाडा।

16:25 PM चौका! ओवर की आखिरी गेंद पर शानदार गैप ढूढकर डी विलियर्स ने जड़ दिया शानदार चौका। डी विलियर्स अब 16 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। ईशांत शर्मा के ओवर से आए 10 रन।

16:22 PM लगातार अपना तीसरा ओवर डालते हुए ईशांत शर्मा, पहले दो ओवर में दिए मात्र 8 रन।

16:20 PM मॉरिस के ओवर से आए 8 रन। बैंगलोर 26/1

16:19 PM छक्का! ओवर की चौथी गेंद पर मिड विकेट की दिशा में डी विलियर्स ने जड़ा छक्का। काफी देर से डी विलियर्स काफी जूझ रहे थे, लेकिन इस बार गेंद उनके बल्ले के बीचों-बीच आई और जड़ दिया उन्होंने 6 रन।

16:17 PM पारी का चौथा और अपना दूसरा ओवर लेकर आए क्रिस मॉरिस, पहले ओवर में पार्थिव को बनाया था अपना शिकार।

16:16 PM ईशांत शर्मा का लाजवाब ओवर, दिए मात्र 2 रन। क्रीज पर अब कोहली 7 और डी विलियर्स 1 रन बनाकर मौजूद।

16:15 PM अच्छी गेंदबाजी करते हुए ईशांत शर्मा, पहली पांच गेंदों पर दिए मात्र 2 रन।

16:13 PM पारी का तीसरा ओवर लेकर आए ईशांत शर्मा।

16:11 PM ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए पार्थिव पटेल थर्ड मैन की दिशा में हुए कैट आउट, लामिछाने ने पकड़ा शानदार कैच। आरसीबी को 16 के कुल स्कोर पर लगा पहला झटका।

16:06 PM पारी का दूसरा ओवर लेकर आए क्रिस मॉरिस और पहली ही गेंद पर विराट कोहली को मिले चार रन। गेंद कोहली के बल्ले का किनारा लग कर स्लिप में गई लेकर पहली स्लिप से गेंद थोड़ी दूर थी जिस वजह से कोहली बच गए।

16:03 PM चौका! ओवर की पांचवी गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से शॉट लगाकर पार्थिव पटेल ने बटोरे चार रन। यह पार्थिव और आरसीबी का पहला चौका है।

16:00 PM बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली और पार्थिव पटेल। ईशांत शर्मा करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत।

15:35 PM दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): पार्थिव पटेल (विकेट कीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोइन अली, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, टिम साउदी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

दिल्ली कैपिटल (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), राहुल तेवतिया, कॉलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, एक्सर पटेल, कैगिसो रबाडा, इशांत शर्मा, संदीप लामिछाने

15:33 PM दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी करने का निर्णय। दोनों टीम में कोई बदलाव नहीं।

15:29 PM टॉस के लिए मैदान पर उतरे दोनों कप्तान, आज हरे रंग की ड्रेस पहनकर खेलेगी आरसीबी की टीम।

15:28 PM विराट कोहली बनाम श्रेयस अय्यर।

15:27 PM मैदान पर फोटोग्राफी का लुत्फ उठाते हुए युजवेंद्र चहल

 

वहीं दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत इस सीजन में काफी शानदार रही थी। पहले मैच में मुंबई जैसी बड़ी टीम को 37 रनों से मात देनें के बाद टीम को चेन्नई से हार मिली और फिर कोलकाता के खिलाफ जीता हुआ मैच उन्होंने पहले ड्रॉ करवाया और अंत में सूपर ओवर में रबाड़ा की घातक गेंदबाजी से उसे जीता। दिल्ली को सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके आखिरी मैच में 5 विकेट से मात दी थी। आज के मैच में दिल्ली की टीम भी वापस जीत के ट्रैक पर लौटने का प्रयास करेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : पार्थिव पटेल (कीपर), विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मार्कस स्टोइनिस, मोइन अली, अक्षदीप नाथ, पवन नेगी, टिम साउदी, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, शिमरॉन हेटिमर देवदत्त पडिक्कल, हेनरिक क्लासेन, हिम्मत सिंह, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे, मिलिंद कुमार, गुरकीरत सिंह मान, प्रीतस बर्मन, उमेश यादव, कुलवंत खेजरोलिया, नाथन कूल्टर नाइल

दिल्ली की टीम: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), राहुल तेवतिया, कॉलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, कगीसो रबाडा, ईशांत शर्मा, संदीप लामिछाने, हनुमा विहारी, अंकुश बैंस, हर्षल पटेल , मनजोत कालरा, कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, कॉलिन मुनरो, जलज सक्सेना, अमित मिश्रा, ट्रेंट बाउल्ट, अवेश खान, नाथू सिंह, बंडारू अयप्पा

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement