Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. विराट और स्मिथ नहीं केएल राहुल हैं ब्रयान लारा के पसंदीदा बल्लेबाज

विराट और स्मिथ नहीं केएल राहुल हैं ब्रयान लारा के पसंदीदा बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ब्रयान लारा भारतीय ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी पसंद करते हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Mar 10, 2020 09:38 am IST, Updated : Mar 10, 2020 09:38 am IST
Road Safety Series, Brian Lara, Sachin Tendulkar, Brian Lara Test cricket, Rahul, KL Rahul, KL Rahul- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES KL Rahul 

अपने समय के बेहतरीन बल्लेबाज और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा भारत के लोकेश राहुल को बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी पसंद करते हैं। लारा का मानना है कि केएल राहुल की बल्लेबाजी मौजूदा समय में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर से भी अधिक मनोरंजक है।

स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक खास बातचीत में लारा ने कहा, ''राहुल मैदान पर जिस तरह से बल्लेबाजी करता है उसे देखकर मजा आता है उसमें एक क्लास है। उसकी आक्रमकता और तकनीक सबसे अलग है।''

उन्होंने कहा, ''राहुल किसी भी मायने में कोहली, स्मिथ या वार्नर से कम नहीं है। ये सभी खिलाड़ी दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन अगर मुझसे पुछा जाएगा तो मैं राहुल को बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद करुंगा।'' 

लारा ने कहा, ''राहुल के पास इतनी प्रतिभा है कि वह तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर सकता है। ऐसे में यह जरूरी है उसके तीनों फॉर्मेट में प्रयाप्त मौका मिलना चाहिए। विराट कोहली के बाद भारतीय टीम में राहुल सबसे पसंदीदा खिलाड़ी होना चाहिए।''  

आपको बता दें कि ब्रायन लारा इन दिनों भारत दौरे पर हैं। लारा वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में वेस्टइंडीज लीजेंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement