Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. AUS v IND : केएल राहुल ने बताई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरी हार की वजह

AUS v IND : केएल राहुल ने बताई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरी हार की वजह

भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन उन्होंने पहले दो वनडे में काफी ज्यादा रन लुटाये हैं।

Reported by: Bhasha
Published : Nov 29, 2020 08:10 pm IST, Updated : Nov 29, 2020 08:10 pm IST
AUS v IND : केएल राहुल ने...- India TV Hindi
Image Source : AP AUS v IND : केएल राहुल ने बताई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरी हार की वजह

सिडनी। भारत के उप कप्तान लोकेश राहुल ने जूझ रहे अपने गेंदबाजों का पूरा समर्थन करते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी ने अभी तक परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में कठिनाईयों का सामना किया है और यह हैरानी बात नहीं है कि बल्लेबाजों के मुफीद ऑस्ट्रेलियाई ट्रैक पर विकेट मुश्किल ही रहेगा। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग में काफी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन उन्होंने पहले दो वनडे में काफी ज्यादा रन लुटाये हैं जिससे मेजबान टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

बुमराह पर टीम काफी निर्भर रहती है लेकिन घरेलू टीम के बल्लेबाजों ने उनकी और मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को साधारण प्रतीत कराते हुए मन माफिक रन जुटाये। भारत को दूसरे वनडे में 51 रन से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘मैं इस बात से सहमत नहीं हूं जब आप कहते हो कि वे जूझ रहे हैं। यहां अलग तरह के हालात हैं, अलग प्रारूप है। यह हमारे लिये सीखने की चीज (लर्निंग कर्व) है कि हम सोचें कि जब इस तरह के अच्छे बल्लेबाजी विकेट पर खेलें तो कैसे बेहतर करें।’’

AUS v IND : IPL में इस वजह से नहीं चला था स्टीव स्मिथ का बल्ला, अब किया खुलासा

उन्होंने कहा, ‘‘सफेद गेंद के क्रिकेट में, नियमित अंतराल पर विकेट हासिल करना अहम है, तभी आप रन गति पर लगाम कस सकते हो। हमें विकेट हासिल करने का अपना मंत्र ढूंढना होगा और बल्लेबाजी इकाई को सोचना होगा कि 30-40 रन की भागीदारी को कैसे बढ़ाना होगा।’’ राहुल ने कहा कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाज परिस्थितियों के वाकिफ होने के कारण अच्छा कर सके। उन्होंने कहा, ‘‘हम तेजी से हालात के अनुसार नहीं ढले। हमारे गेंदबाजी ग्रुप के लिये यह सीखने की चीज है कि वे तेजी से परिस्थितियों के अनुसार ढले।’’

Video : भारतीय फैन ने मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियन गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, जानें क्या मिला जवाब

 

यह पूछने पर क्या यह बुमराह के लिये खराब दौर है जो साल के शुरू में न्यूजीलैंड में भी जूझते दिखे थे तो राहुल ने कहा कि यह तेज गेंदबाज शानदार वापसी करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी जानते हैं कि जसप्रीत मैदान पर बहुत ही उग्र और प्रतिस्पर्धी है। वह इस टीम के लिये काफी अहम है, हम जसप्रीत की अहमियत जानते हैं। यह समय की बात है कि एक चैम्पियन खिलाड़ी वापसी करे और हमारे लिये विकेट चटकाये।’’

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement