Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जानिए क्यों विराट कोहली को लेकर आपस में भिड़े स्टार स्पोर्ट्स और बीसीसीआई

जानिए क्यों विराट कोहली को लेकर आपस में भिड़े स्टार स्पोर्ट्स और बीसीसीआई

एशिया कप के लिए विराट को आराम दिए जाने से बीसीसीआई पर भड़का स्टार स्पोर्ट्स।

Reported by: Bhasha
Published : September 16, 2018 22:34 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
विराट कोहली

नयी दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली की एशिया कप में अनुपस्थिति को लेकर बीसीसीआई और एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) में टकराव की स्थिति खड़ी हो गयी क्योंकि प्रसारणकर्ता स्टार ने इस फैसले पर नाराजगी व्यक्त की है। बीसीसीआई ने हालांकि एसीसी को भेजे गये संक्षेप जवाब में स्पष्ट कर दिया कि न तो वे और न ही प्रसारक राष्ट्रीय टीम चयन के मामलों में हस्तक्षेप कर सकते हैं। 

कोहली को इंग्लैंड के 84 दिन के दौरे के बाद आराम दिया गया है जहां उन्होंने पांच टेस्ट में 593 रन जुटाये थे और वह सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी रहे थे। 

एसीसी के खेल विकास प्रबंधक तुसिथ परेरा को भेजे गये ईमेल में मेजबान प्रसारक ने अंसतोष व्यक्त किया है कि कैसे कोहली की अनुपस्थिति से टूर्नामेंट कवरेज के वित्तीय पहलू पर असर पड़ेगा। 

ईमेल के अनुसार,‘‘हमारे विचार से एशिया कप के लिये दुनिया के एक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की अनुपस्थिति की घोषणा टूर्नामेंट से महज 15 दिन पहले करना हमारे (टूर्नामेंट प्रसारक) लिये करारा झटका है और इससे टूर्नामेंट से राजस्व और वित्तीय लाभ पर गहरा असर पड़ेगा।’’ 

प्रसारकों ने एसीसी से बीसीसीआई से संपर्क करने को कहा और उन्होंने यह स्पष्ट किया कि मीडिया अधिकार करार (एमआरए) की प्रतिबद्धताओं के अंतर्गत एसीसी को यह सुनिश्चित करना होता है कि सर्वश्रेष्ठ टीमें टूर्नामेंट में भाग लें। 

हालांकि बीसीसीआई ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय टीम का चयन देश की संस्था के अधिकार क्षेत्र में आता है और किसी भी तरह के बाहरी हस्तक्षेप को अनुमति नहीं दी जायेगी। 

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने परेरा को उत्तर दिया,‘‘कृप्या इस बात को समझ लीजिये कि टूर्नामेंट में भागीदारी के लिये सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन बीसीसीआई का विशेषाधिकार है।’’
 
उन्होंने लिखा,‘‘एसीसी या इसके प्रसारक किसी एक खिलाड़ी के चयन का दबाव नहीं डाल सकते और न ही किसी चयन समिति के फैसले पर सवाल उठा सकते हैं कि कौन सी टीम विशेष टूर्नामेंट के लिये सर्वश्रेष्ठ होगी।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement