Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंदों का समझदारी से इस्तेमाल नहीं किया:श्रीनाथ

गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंदों का समझदारी से इस्तेमाल नहीं किया:श्रीनाथ

सिडनी: पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने शुक्रवार को कहा कि भारत के गेंदबाजों ने पूरे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन जरूर किया, लेकिन गुरुवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में वे शॉर्ट गेंदों का

IANS
Published : Mar 27, 2015 02:59 pm IST, Updated : Mar 27, 2015 04:22 pm IST
गेंदबाजों ने शॉर्ट...- India TV Hindi
गेंदबाजों ने शॉर्ट गेंदों का समझदारी से इस्तेमाल नहीं किया:श्रीनाथ

सिडनी: पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने शुक्रवार को कहा कि भारत के गेंदबाजों ने पूरे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन जरूर किया, लेकिन गुरुवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में वे शॉर्ट गेंदों का विवेकपूर्ण तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सके। भारत को सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से 95 रनों से हार का सामना करना पड़ा। चार बार की विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया की टीम अब फाइनल में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट के लिए लिखे लेख में श्रीनाथ ने कहा, "भारतीय गेंदबाजों ने पूरे टूर्नामेंट में बहुत प्रभावित किया, लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ वे शॉर्ट गेंदों के इस्तेमाल में गलती कर गए।"

श्रीनाथ के अनुसार, बल्लेबाजी में अच्छी शुरुआत के बावजूद शीर्ष क्रम के किसी बल्लेबाज का शतक नहीं बना पाना भी हार का अहम कारण रहा।

आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ की प्रशंसा करते हुए श्रीनाथ ने कहा, "हमें उनके जैसे किसी बल्लेबाज की जरूरत है। उन्होंने टेस्ट श्रृंखला के हर मैच में शतक लगाया और अब एक और महत्वपूर्ण मैच में बड़ी पारी खेल गए। ऐसा लगता है कि उन्हें भारतीयों के खिलाफ बल्लेबाजी करने में ज्यादा आनंद आता है। एरॉन फिंच ने भी उनका अच्छा साथ दिया।"

श्रीनाथ ने भारतीय टीम की हार से सहानुभूति जताते हुए कहा कि लगातार सात जीत के बाद इस प्रकार हारना निराशाजनक है, लेकिन भारतीय प्रशंसकों और टीम को हतोत्साह नहीं होना चाहिए।

 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement