Friday, April 26, 2024
Advertisement

पैडी अपटन ने बताया महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की कप्तानी में अंतर

अपटन ने धोनी को जहां शांत और स्थिर दिमार वाला बताया है वहीं उन्होंने कहोली के बारे में कहा है कि वह थोड़े भावुक है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: April 09, 2020 11:15 IST
Paddy Upton reveals the difference in captaincy between Mahendra Singh Dhoni and Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Paddy Upton reveals the difference in captaincy between Mahendra Singh Dhoni and Virat Kohli

टीम इंडिया के पूर्व स्ट्रैंथ और मेंटल कंडीशनिंग कोच पैडी अपटन ने हाल ही में भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में अंतर बताया है। अपटन ने धोनी को जहां शांत और स्थिर दिमार वाला बताया है वहीं उन्होंने कहोली के बारे में कहा है कि वह थोड़े भावुक है।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान अपटन ने कहा,'धोनी और कोहली दो अलग तरह के कप्तान हैं। धोनी शांत रहते हैं और उनका दिमाग हमेशा स्थिर रहता है वहीं कोहली थोड़े भावुक हैं। विराट काफी उत्साहित और ऊर्जावान हैं। वह अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार करते हैं। हम मैदान पर उनकी भावनाओं के उतार-चढ़ाव को देखकर इसका अंदाजा लगा सकते हैं।'

अपटन ने आगे कहा,'खिलाड़ी जितना ज्यादा भावुक या थोड़ा सा भी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रखने वाले होंगे तो वे कप्तान के शब्दों और काम से उतना अधिक प्रभावित होंगे।'

उन्होंने कहा,'प्रशंसा के कुछ शब्द किसी खिलाड़ी का हौसला बढ़ाने में बहुत मदद करते हैं और उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाते हैं और वहीं नकार देने की प्रवृत्ति खिलाड़ी के आत्मविश्वास को गहरी ठेस पहुंचाती है। इस तरीके से कोहली वाकई खिलाड़ियों में जोश भर देते हैं और साथ ही उनमें खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को कमजोर करने की भी क्षमता है।'

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement