Friday, May 10, 2024
Advertisement

T20 World Cup : पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रनों से दी मात, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत

बाबर आजम (66) और अनुभवी शोएब मलिक के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो के अपने अंतिम मैच में स्कॉटलैंड पर 72 रन से बड़ी जीत दर्ज की। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 07, 2021 23:48 IST
T20 World Cup : पाकिस्तान ने...- India TV Hindi
Image Source : GETTY T20 World Cup : पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रनों से दी मात, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत

शारजाह। पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (66) और अनुभवी शोएब मलिक (18 गेंद में नाबाद 54 रन) के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से रविवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो के अपने अंतिम मैच में स्कॉटलैंड पर 72 रन से बड़ी जीत दर्ज की। पाकिस्तान सुपर 12 चरण के पांचों मैच जीतकर 10 अंक लेकर शीर्ष पर रहा जिससे सेमीफाइनल में 11 नवंबर को उसका सामना दुबई में आस्ट्रेलिया से होगा। दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबुधाबी में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जायेगा। पाकिस्तान ने जहां अपने सारे मैच जीते तो वहीं स्कॉटलैंड ने अपने सभी मैच गंवाकर टूर्नामेंट का अंत किया।

पाकिस्तान ने आजम की 47 गेंद की सयंमित अर्धशतकीय पारी के बाद अंत में ‘मैन ऑफ द मैच’ मलिक की छह छक्के और एक चौके जड़ित ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी से चार विकेट पर 189 रन विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम ने मलिक के तू्फान से अंतिम पांच ओवर में एक विकेट गंवाकर 77 रन जोड़े। रिची बैरिंगटन (नाबाद 54 रन, 37 गेंद, चार चौके और एक छक्का) के अर्धशतक के बावजूद स्कॉटलैंड ने छह विकेट पर 117 रन बनाये। उसके लिये दो अन्य बल्लेबाज जार्ज मुन्से (17) और माइकल लीस्क (14) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।

पाकिस्तान के लिये शादाब खान ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर दो विकेट झटके जबकि शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रऊफ और हसन अली को एक एक विकेट मिला। मलिक की आक्रामकता का अंदाजा अंतिम ओवर में बने 26 रन से लगाया जा सकता है जिसमें उन्होंने क्रिस ग्रीव्स (43 रन देकर दो विकेट) पर तीन छक्के और एक चौका जड़ा। इस तरह वह टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में केएल राहुल (स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंद में 50 रन) के साथ शामिल हो गये। आजम का यह इस टूर्नामेंट में यह चौथा पचासा भी था। उन्होंने 47 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के जमाये। वह आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (2007) और भारतीय कप्तान विराट कोहली (2014) के बाद टी20 विश्व कप में चार अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गये।

मोहम्मद हफीज ने 31 रन का योगदान दिया। आजम और हफीज ने तब तीसरे विकेट के लिये 32 गेंद में 53 रन की साझेदारी निभायी जब टीम धीमी शुरूआत से उबर रही थी। हफीज के 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट होने के बाद मलिक क्रीज पर उतरे, जिन्होंने कप्तान आजम के पवेलियन लौटने के बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जो ग्रीव्स का दूसरा शिकार बने।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (19 गेंद में 15 रन) को शुरू में खेलने में थोड़ी परेशानी हो रही थी जिससे पावरप्ले में टीम 35 रन ही जोड़ सकी। अगले ही ओवर में रिजवान आउट हो गये। फखर जमां (08) का इस मैच में भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। वह ग्रीव्स की गेंद को खेलने के प्रयास में काउ कार्नर पर कैच देकर आउट हुए जिससे टीम का स्कोर दो विकेट पर 59 रन था। टीम ने 10 ओवर में दो विकेट पर 60 रन बनाये थे।

हफीज (19 गेंद में चार चौके और एक छक्का) ने आकर कुछ शानदार चौके जमाये और अपने कप्तान का अच्छा साथ निभाया। लेकिन आजम और मलिक की बल्लेबाजी से पाकिस्तान ने अंतिम 10 ओवर में 129 रन जोड़े। इस मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड शुरू में कहीं भी चुनौती पेश करती नहीं दिखी। पावरप्ले में उसका स्कोर एक विकेट पर 24 रन और 10 ओवर में दो विकेट पर 41 रन था। पर इसके बाद बैरिंगटन और माइकल लीस्क (14) ने पांचवें विकेट के लिये 32 गेंद में 46 रन की साझेदारी कर टीम की रन गति बढ़ायी। अंत में बैरिंगटन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement