Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A से B कैटगरी में रखे जाने से नाराज हुआ ये स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ी, ले सकता है संन्यास

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A से B कैटगरी में रखे जाने से नाराज हुआ ये स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ी, ले सकता है संन्यास

सूत्रों के मुताबिक वो श्रेणी में गिरावट के कारण अपमानित महसूस कर रहे हैं।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Aug 07, 2018 09:21 pm IST, Updated : Aug 07, 2018 09:21 pm IST
पाकिस्तान क्रिकेट टीम- India TV Hindi
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

लाहौर: हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा केंद्रीय अनुबंध में श्रेणी ए से श्रेणी बी में आए हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज बोर्ड के इस फैसले से नाराज हैं। पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार इसी कारण वह संन्यास के बारे में सोच रहे हैं। स्थानीय मीडिया ने हफीज के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा है कि वह श्रेणी में गिरावट के कारण अपमानित महसूस कर रहे हैं। मोहम्मद हफीज

Image Source : PTI
मोहम्मद हफीज

हफीज लगातार पीसीबी की शीर्ष श्रेणी में बने हुए थे लेकिन सोमवार को जारी नए अनुबंध में उनके स्थान पर बाबर आजम को जगह दी गई है। स्थानीय मीडिया ने लिखा है,"हफीज इस फैसले से निराश हैं और इसी कारण वह खेल को जारी नहीं रखने के बारे में सोच रहे हैं। हफीज केंद्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।"

पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज में हफीज ने खेलने से मना कर दिया था। उन्हें टीम के शुरुआती चार मैचों में टीम में जगह दी गई थी। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement