Thursday, May 09, 2024
Advertisement

Ranji Trophy Group C : ओडिशा ने असम पर पारी और 3 रन से दर्ज की धमाकेदार जीत

असम की टीम आखिरी दिन बिना विकेट खोए 102 रन से आगे खेलने उतरी। कल के नाबाद सलामी बल्लेबाजों शुभम मंडल (74) और कुणाल सेकिया (72) ने साझेदारी को 124 रन तक पहुंचाया। देवव्रत ने कुणाल को सूर्यकांत के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद असम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: January 30, 2020 19:08 IST
Ranji Trophy, Odisa, Assam, Ranji match, Group C- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Ranji Trophy

ओडिशा ने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मैच के चौथे और अंतिम दिन असम को पारी और तीन रन से हराया। पहली पारी में 198 रन से पिछड़ने के कारण फॉलोआन को मजबूर हुई ओडिशा की टीम राजेश मोहंती (30 रन पर चार विकेट), देवव्रत प्रधान (53 रन पर तीन विकेट) और सूर्यकांत प्रधान (53 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दूसरी पारी में भी 195 रन पर सिमट गई। 

असम की टीम आखिरी दिन बिना विकेट खोए 102 रन से आगे खेलने उतरी। कल के नाबाद सलामी बल्लेबाजों शुभम मंडल (74) और कुणाल सेकिया (72) ने साझेदारी को 124 रन तक पहुंचाया। देवव्रत ने कुणाल को सूर्यकांत के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद असम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये। 

शुभम और कुणाल के अलावा 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अरूप दास (13) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। इस जीत से ओडिशा सात मैचों में पांच जीत से 35 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है और उसकी नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। असम के सात मैचों में 14 अंक हैं। 

वहीं अगरतला में महाराष्ट्र ने त्रिपुरा को पांच विकेट से शिकस्त दी। त्रिपुरा के 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र की टीम आज दो विकेट पर 103 रन से आगे खेलने उतरी और टीम ने कप्तान अंकित बावने (नाबाद 61) और सलामी बल्लेबाज स्वप्निल गुगाले (57) की पारियों की बदौलत पांच विकेट पर 205 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

महाराष्ट्र के सात मैचों में 21 जबकि त्रिपुरा के छह अंक हैं। 

दिल्ली में सेना ने झारखंड को 118 रन से हराकर नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा है। सेना के 386 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखंड की टीम एक विकेट पर 49 रन से आगे खेलने उतरी लेकिन कुमार सूरज (103) के शतक और सलामी बल्लेबाज उत्कर्ष सिंह (63) के साथ उनकी 158 रन की साझेदारी के बावजूद टीम 267 रन पर आउट हो गई। 

सेना की ओर से आफ स्पिनर पुल्कित नारंग ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 58 रन देकर छह विकेट चटकाए। सच्चिदानंद पांडे ने दो विकेट हासिल किए। इस जीत से सेना सात मैचों में 26 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि झारखंड के सात मैचों में 22 अंक हैं। 

ग्रुप सी के अन्य मैचों में जम्मू-कश्मीर और छत्तीसगढ़ का जम्मू तथा उत्तराखंड और हरियाणा का देहरादून में खेला गया मैच ड्रा समाप्त हुआ। छत्तीसगढ़ और हरियाणा को पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन-तीन जबकि जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड को एक-एक अंक मिला। जम्मू-कश्मीर सात मैचों में 33 अंक से दूसरे स्थान पर है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement