Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. रविंद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़कर टीम को दिलाई जीत

रविंद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़कर टीम को दिलाई जीत

जडेजा ने विजय हजारे ट्रॉफी में 116 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन की पारी खेली।

Reported by: Bhasha
Updated : February 12, 2018 13:49 IST
रविंद्र जडेजा- India TV Hindi
रविंद्र जडेजा

सिकंदराबाद: भारत की सीमित ओवरों की टीम से बाहर चल रहे रविंद्र जडेजा के नाबाद शतक से सौराष्ट्र ने विजय हजारे ट्राफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप डी के बड़े स्कोर वाले मैच में आज यहां झारखंड को चार विकेट से हरा दिया। 

सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद झारखंड ने कप्तान और सलामी बल्लेबाज इशान किशन (93) और सुमित कुमार (64) के अर्धशतक तथा सलामी बल्लेबाज विराट सिंह (44) की उम्दा पारी की बदौलत नौ विकेट पर 329 रन बनाए। 

गुजरात की ओर जयदेव उनादकट, शौर्य सनांदिय और चिराग जानी ने दो-दो विकेट हासिल किए। 

गुजरात ने इसके जवाब में जडेजा की 116 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 113 रन की पारी की बदौलत 48 . 2 ओवर में ही छह विकेट पर 333 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

जडेजा के अलावा चिराग ने 59 जबकि कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने 44 रन की पारी खेली। सौराष्ट्र के इस जीत से चार मैचों में आठ अंक हैं जबकि झारखंड के चार मैचों में चार अंक हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement