Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टी20 मैच में बने 488 रन, लगे 32 छक्के और बन गए 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी20 मैच में बने 488 रन, लगे 32 छक्के और बन गए 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 मैच में रिकॉर्डों की बारिश हुई।

Written by: India TV Sports Desk
Published : February 16, 2018 20:15 IST
ऑस्ट्रेलिया टीम- India TV Hindi
ऑस्ट्रेलिया टीम

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 मुकाबले में जमकर रिकॉर्ड बने। इस मैच में कुल 488 रन बने। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 243 रन बनाए, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 245 रन बना डाले। यही नहीं, मैच में 32 छक्के भी लगे और इसके अलावा भी मैच में कई रिकॉर्ड बने। आइए आपको बताते हैं इस ऐतिहासिक मैच में क्या-क्या रिकॉर्ड बने।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच 244 रनों का लक्ष्य हासिल कर विश्व रिकॉर्ड बना डाला। न्यूजीलैंड की टीम ने कंगारुओं के सामने जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया और इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बना डाला।

मैच में लगा रनों का अंबार: मैच में कुल 488 रन बना, जो कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में दूसरा सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है। एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुकाबले में बने थे।

जड़े गए सबसे ज्यादा छक्के: मुकाबले में कुल 32 छक्के लगे और इसके साथ ही इस मैच में संयुक्त रूप से सबसे ज्यदा छक्के लगने का रिकॉर्ड बन गया। इससे पहले भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी20 मैच में भी 32 छक्के लगे थे।

गप्टिल का कारनामा: मैच में कीवी टीम के विस्फोटक ओपनर मार्टिन गप्टिल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए ना सिर्फ शतक लगाया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी बना डाला। गप्टिल ने मैक्कलम (2,140) को पीछे छोड़कर इस रिकॉर्ड को बनाया। गप्टिल के अब (2,188) रन हो गए हैं।

एंड्र्यू टाय ने जमकर लुटाए रन: एंड्र्यू टाय ने इस मैच में 4 ओवर में 64 रन लुटा दिए, जो कि अंतरराष्ट्रीय टी20 में संयुक्त रूप से तीसरा सबसे महंगा स्पेल है। अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड बैरी मैक्कार्टी (4 ओवर में 69) के नाम है।

पहली बार टी20 में हुआ ऐसा: इस मैच में दोनों टीमों के ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की। टी20 क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब मैच में दोनों टीमों के ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन की साझेदारी की।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement