Friday, April 19, 2024
Advertisement

टखने की चोट से उबर रहा यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कर सकता है भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच में वापसी

मार्श ने ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलिया’ से कहा,‘‘मैं उम्मीद लगाये हूं, मुझे शायद इस हफ्ते पता चल जायेगा कि मैं खेल पाऊंगा या नहीं।’’   

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: November 23, 2020 16:40 IST
Recovering from injury, Mitchell Marsh hopeful of comeback in warm-up game against India A- India TV Hindi
Image Source : AP Recovering from injury, Mitchell Marsh hopeful of comeback in warm-up game against India A

मेलबर्न। टखने की चोट से उबर रहे ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिशेल मार्श ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह अगले महीने भारत ‘ए’ के खिलाफ अभ्यास मैच में खेल पायेंगे जिसके लिये वह शुक्रवार को आने वाली रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

मार्श को सितंबर में इंडियन प्रीमियर लीग के शुरूआती मैच के दौरान टखने में चोट लग गयी थी और यह 29 साल का खिलाड़ी तब से ही क्रिकेट से दूर है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ की टीम में शामिल किया गया जो छह से आठ दिसंबर और 11 से 13 दिसंबर तक भारत ‘ए’ के खिलाफ तीन दिवसीय दो मैच खेलेगी। 

ये भी पढ़ें - अंडरटेकर ने डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स को अलविदा कहा

मार्श ने ‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलिया’ से कहा,‘‘मैं उम्मीद लगाये हूं, मुझे शायद इस हफ्ते पता चल जायेगा कि मैं खेल पाऊंगा या नहीं।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मैं शायद शुक्रवार को इस बारे में जान पाऊंगा, रिहैब के हिसाब से मुझे कुछ चीजें देखनी हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - सन्स ऑफ द सॉयल में दिखेगी कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स' की शानदार जर्नी

मार्श ने कहा,‘‘मैंने पिछले हफ्ते ही दौड़ना शुरू किया और मुझे खेलना शुरू करने से पहले कुछ किलोग्राम वजन कम करना है। यह काफी धीमी प्रक्रिया रही लेकिन कुछ खिलाड़ियों से इसके बारे में बात करने से पता चला कि अंत में यह बहुत तेजी से ठीक हो जाती है तो उम्मीद करता हूं कि अगले दो हफ्तों में ऐसा हो जायेगा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement