Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. कश्मीर वाले बयान पर शाहिद अफरीदी की सफाई, भारतीय मीडिया ने बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया

कश्मीर वाले बयान पर शाहिद अफरीदी की सफाई, भारतीय मीडिया ने बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया

अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा,‘‘भारतीय मीडिया ने मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया।'' 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Nov 16, 2018 01:14 pm IST, Updated : Nov 16, 2018 01:14 pm IST
शाहिद अफरीदी- India TV Hindi
शाहिद अफरीदी

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने अपने देश के क्रिकेटरों को विवादों से बचने के लिये राजनीतिक और संवेदनशील मसलों पर अपनी राय रखने से बचने की सलाह दी। हरफनमौला शाहिद अफरीदी के कश्मीर मसले पर विवादास्पद बयान दिये जाने के बाद उन्होंने यह बात कही। मियांदाद ने कराची में मीडिया से कहा,‘‘मैं यही कहूंगा कि जो अफरीदी ने कहा, वह उचित नहीं था और इससे बचा जा सकता था।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘क्रिकेटरों को सियासी और संवेदनशील मसलों पर बयान देने से बचना चाहिये। उन्होंने रिटायर होने तक क्रिकेट पर ही फोकस करना चाहिये और उसके बाद नये कैरियर के बारे में सोचना चाहिये।’’

अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा,‘‘भारतीय मीडिया ने मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया। मैं अपने देश को लेकर काफी जज्बाती हूं और कश्मीरियों के संघर्ष की कद्र करता हूं। इंसानियत बनी रहनी चाहिये और उन्हें उनका हक मिलना चाहिये।’’

 
उन्होंने कहा कि वह वीडियो क्लिप अधूरी है और उनकी बात को तोड़मोड़कर पेश किया गया। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement