Friday, April 26, 2024
Advertisement

विकेटकीपर शेन डाउरिच का मानना, वेस्टइंडीज के पास शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण

वेस्टइंडीज के विकेटेकीपर बल्लेबाज बल्लेबाज शेन डाउरिच ने इंग्लैंड के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज को लेकर कहा कि उनकी टीम के पास शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 21, 2020 23:24 IST
विकेटकीपर शेन डाउरिच...- India TV Hindi
Image Source : GETTY विकेटकीपर शेन डाउरिच का मानना, वेस्टइंडीज के पास शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण 

वेस्टइंडीज के विकेटेकीपर बल्लेबाज बल्लेबाज शेन डाउरिच ने इंग्लैंड के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज को लेकर कहा कि उनकी टीम के पास शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण है और प्रतिद्वंद्वी टीम के जोफ्रा आर्चर से किसी गेंदबाज की अदला-बदली नहीं करना चाहेंगे।

वेस्टइंडीज के लिए 31 टेस्ट में 1444 रन बनाने वाले डाउरिच ने प्रेस एसोसिएशन (पीए) से कहा, ‘‘अगर आप देखेंगे तो हमारे मुख्य चार तेज गेंदबाजों शैनन (गेब्रियल), केमार (रोच), जेसन (होल्डर) और अल्जारी (जोसेफ) के कौशल में बिल्कुल अलग-अलग है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘केमार सबसे कौशल वाले गेंदबाज है, उनकी लाइन-लेंथ सटीक है और वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की क्षमता रखते हैं। शैनन और अल्जारी की गति थोड़ा अधिक है जबकि जैसन 10 गेंद को अलग-अलग जगह टप्पा दिला सकेंगे।’’ डाउरिच ने बारबडोस में जन्में आर्चर ‘अद्भुत प्रतिभा’ करार देते हुए कहा कि वे अपनी की गेंदबाजी को लेकर आश्वस्त है। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जोफ्रा को अच्छी तरह से जानता हूं, वह एक अद्भुत प्रतिभा है और मैं चाहता हूं कि वह इस सीरीज में अच्छा करें। लेकिन यह इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली जानी वाली सीरीज है।’’ 

आर्चर की अदला - बदली के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ नहीं, मुझे लगता है कि उन्होंने अपने करियर को कैसे आगे बढ़ना है उसने फैसला कर लिया है। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement