Saturday, May 18, 2024
Advertisement

कोलंबो टेस्ट: फिरकी ने घुमाया बल्लेबाज़ों को

कोलंबो: श्रीलंका के दौरे पर अब तक फिरकी गेंदबाज़ों का ही बेलबाला रहा है। पहले दो टेस्ट मैचों में दोनों तरफ से स्पिन बॉलर 51 विकेट लिए  हैं। भारत ने  अश्विन और मिश्रा की बदौलत

India TV News Desk
Updated on: August 24, 2015 12:36 IST
कोलंबो टेस्ट: फिरकी ने...- India TV Hindi
कोलंबो टेस्ट: फिरकी ने घुमाया बल्लेबाज़ों को

कोलंबो: श्रीलंका के दौरे पर अब तक फिरकी गेंदबाज़ों का ही बेलबाला रहा है। पहले दो टेस्ट मैचों में दोनों तरफ से स्पिन बॉलर 51 विकेट लिए  हैं। भारत ने  अश्विन और मिश्रा की बदौलत श्रीलंका को 278 रन से हरा दिया।

गॉल टेस्ट की बात करें तो दोनों तरफ के स्पिनरों ने 40 में से 31 विकेट अपने खाते में डाले थे। अश्विन ने जहां पहली पारी में 6 विकेट लेकर भारत को जीत की राह दिखा दी थी वहीं दूसरी पारी में श्रीलंका के रंगना हेरथ ने 7 विकेट चटकाकर अपनी टीम को हैरतअंगेज़ जीत दिलवा दी थी।

इस टेस्ट में अश्विन ने कुल 10 विकेट लिए थे। मैच में मिश्रा(6) और कौशल(8) ने भी बल्लेबाज़ों को घुमाया था। हरभजन सिंह(1) ही एकमात्र ऐसे स्पिनर रहे जिन्हें सफलता नहीं मिल पाई।  

दूसरे टेस्ट में भी फिरकी गेंदबाज़ों का जादू चला। अब तक स्पिनर 19 विकेट ले चुके हैं। श्रीलंका के हेरथ(4) और कौशल(4) ने जहां 8 विकेट आपस में बांटे वहीं टीम इंडिया के अश्विन(7) और मिश्रा(6) 13 विकेट बटोर चुके हैं।

पहली पारी में जहां मिश्रा ने 4 विकेट लिए थे वहीं हेरथ ने भी 4 विकेट निकाले थे। दूसरी पारी में अश्विन ने 5 विकेट लिए जबकि कौशल के खाते में  4 विकेट गए।    

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement