Tuesday, May 21, 2024
Advertisement

टिम साउदी ने माना, भारत को उसके घर में चुनौती देना नहीं होगा आसान

आगामी दौरे का पहला टेस्ट 25 से 29 नवंबर तक कानपुर में और उसके बाद दूसरा टेस्ट तीन से सात दिसंबर तक मुंबई में खेला जाएगा। 

Edited by: Bhasha
Published on: November 05, 2021 14:58 IST
Tim Southee, New Zealand, sports, cricket- India TV Hindi
Image Source : GETTY Tim Southee

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी का मानना है कि भारत अपनी सरजमीं पर ‘बहुत मजबूत’ क्रिकेट टीम है और दो टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज में मेजबान देश को चुनौती देने के लिए उनकी टीम को स्पिनरों की अनुकूल परिस्थितियों के साथ जल्दी सामंजस्य बैठाना होगा। 

इस साल जून में खेली गयी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के बाद दोनों टीमें पहली बार इस प्रारूप में एक-दूसरे का सामना करेंगी। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड को 2016 में भारत के अपने पिछले दौरे पर 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। 

यह भी पढ़ें- IND vs SCO, T20 World Cup Dream-11 : भारत-स्कॉटलैंड के बीच मुकाबले में ये खिलाड़ी बिखेरेंगे अपनी चमक

आगामी दौरे का पहला टेस्ट 25 से 29 नवंबर तक कानपुर में और उसके बाद दूसरा टेस्ट तीन से सात दिसंबर तक मुंबई में खेला जाएगा। टेस्ट श्रृंखला के पहले जयपुर (17 नवंबर), रांची (19 नवंबर) और कोलकाता (21 नवंबर) में तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के मुकाबले खेले जायेंगे। 

भारतीय दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा के मौके पर साउदी ने कहा, ‘‘ हमें भारत में भारत के खिलाफ खेले हुए काफी समय हो गया है। वे अपनी परिस्थितियों में मजबूत टीम हैं। हम ऐसी विदेशी परिस्थितियों के अभ्यस्त नहीं हैं, इसलिए हमें जितना जल्दी हो सके परिस्थितियों के अनुकूल होने की जरूरत है।’’ 

यह भी पढ़ें- Live cricket score, SMT 2021-22 : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी लाइव क्रिकेट स्कोर

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और हरफनमौला कोलिन डि ग्रैंडहोम जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) की थकान को देखते हुए इस दौरे का हिस्सा नहीं होंगे। साउदी ने कहा कि डब्ल्यूटीसी के पहले खिताब को हासिल करना अब अतीत की बात है क्योंकि भारत दौरे के साथ नया टेस्ट चक्र (विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दो साल का चक्र) शुरू हो रहा है। 

उन्होंने कहा, ‘‘नया चक्र रोमांचक है। दौरे पर जाने और एक बहुत अच्छे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ कठिन परिस्थितियों में खुद को परखने के लिए एक शानदार मौका होगा। पिछले चक्र का हिस्सा बनना अच्छा था लेकिन हम फिर से नयी शुरुआत कर अगले दो साल के चक्र में अच्छा प्रदर्शन करने की ओर देख रहे है।’’ 

साउदी के युवा साथी तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने कहा कि भारत में भारत के खिलाफ खेलना किसी भी टेस्ट खेलने वाले देश के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। 

यह भी पढ़ें- IND vs SCO, Live Match Updates, T20 world Cup : भारत-स्कॉटलैंड के बीच मुकाबले से पहले दोनों खेमों में क्या चल रहा है ?

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में भारत के खिलाफ खेलना हमारी सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। भारत में अलग तरह की चुनौती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आप यही करना चाहते हैं और विभिन्न परिस्थितियों और प्रारूपों में खुद को चुनौती देना चाहते हैं।’’ 

इस 26 साल के गेंदबाज ने कहा कि कोविड-19 के कारण खिलाड़ियों की जिंदगी में काफी बदलाव आया है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले छह-आठ महीनों में यह निश्चित रूप से एक चुनौती रही है। अलग-अलग श्रृंखला, अलग-अलग देश और बबल में घर से दूर रहना,  यह आसान नहीं है। ’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement