Saturday, April 20, 2024
Advertisement

मैच हारने के बाद विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में आईपीएल शैली का प्लेआफ लाने का किया समर्थन

‘‘कौन जानता है कि भविष्य में शायद ऐसा हो जाये। अगर तालिका में शीर्ष पर रहना मायने रखता है तो मुझे लगता है कि टूर्नामेंट के स्तर को देखते हुए इन चीजों पर विचार किया जा सकता है।’’ 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: July 11, 2019 16:03 IST
विराट कोहली- India TV Hindi
विराट कोहली

मैनचेस्टर। प्रबल दावेदार टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनायी लेकिन मैच के दिन खराब प्रदर्शन से भारत की विश्व कप उम्मीद टूट गयी और कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी को भविष्य में नॉकआउट चरण में आईपीएल शैली का प्लेआफ लाने का सुझाव दिया। कोहली ने स्वीकार किया कि भारत ने 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले 45 मिनट में ही मैच गंवा दिया था जिससे करोड़ों दर्शकों की उम्मीदें टूट गयी थीं जबकि टीम लीग चरण में शीर्ष पर रही थी। 

यह पूछने पर कि क्या भविष्य में आईपीएल की शैली का प्लेआफ विकल्प होना चाहिए तो कोहली ने कहा,‘‘कौन जानता है कि भविष्य में शायद ऐसा हो जाये। अगर तालिका में शीर्ष पर रहना मायने रखता है तो मुझे लगता है कि टूर्नामेंट के स्तर को देखते हुए इन चीजों पर विचार किया जा सकता है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘यह सचमुच उचित बात है। आप नहीं जानते कि कब यह लागू हो जाये। ’’ 

भारतीय कप्तान ने हालांकि स्वीकार किया कि सेमीफाइनल प्रारूप का अपना ही मजा है क्योंकि इससे टूर्नामेंट में टीम का पिछला प्रदर्शन मायने नहीं रहता।

 
उन्होंने कहा,‘‘लेकिन मुझे लगता है कि यह चुनौती है और इन मैचों का अपना ही अलग तरह का मजा है क्योंकि आपका उसी दिन का खेल मायने रखता है। आप इससे पहले कैसा खेले हो यह मायने नहीं रखता। नया दिन होता है, नयी शुरूआत और अगर आप अच्छा नहीं करते तो आप घर जाओ।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘इसलिये आपको स्वीकार करना होता है। सभी टीमों के पास अलग तरह की चुनौती होती है और उन्हें अपने खेल में शीर्ष पर होना चाहिए और जो भी ऐसा करता है उसके हक में नतीजा होता है, जैसा कि आज आपने देखा।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement