Tuesday, February 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अंग्रेज खिलाड़ी ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, कोई भारतीय प्लेयर नहीं कर पाया ऐसा करिश्मा

अंग्रेज खिलाड़ी ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, कोई भारतीय प्लेयर नहीं कर पाया ऐसा करिश्मा

Alex Hales: इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने इंटरनेशनल लीग टी20 2025 (ILT20) में खेलते हुए टी20 क्रिकेट में बड़ा करिश्मा कर दिया है। जबकि मैच में उन्होंने सिर्फ 34 रन बनाए

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 21, 2025 18:35 IST, Updated : Jan 21, 2025 20:53 IST
एलेक्स हेल्स
Image Source : GETTY एलेक्स हेल्स

क्रिकेट की दुनिया में आज ज्यादातर प्लेयर्स दूसरे देश की लीग्स में खेल रहे हैं। इसी वजह से रोज नए रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं। अब इंटरनेशनल लीग टी20 2025 में एक बड़ा कीर्तिमान बना है। इंटरनेशनल लीग टी20 2025 में डेजर्ट वाइपर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में दुबई की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से खेलने वाले इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स ने 31 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और दो छक्के शामिल है और इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपनी 2000 बाउंड्री पूरी कर लीं। 

एलेक्स हेल्स ने किया कमाल

एलेक्स हेल्स ने टी20 क्रिकेट में अभी तक कुल 1461 चौके और 540 छक्के जड़े हैं। इसी के साथ वह टी20 क्रिकेट में 2000 बाउंड्री (चौके और छक्के मिलाकर) जड़ने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने हैं और ओवऑल सिर्फ दूसरे। हेल्स से पहले सिर्फ क्रिस गेल ही टी20 क्रिकेट में 2000 बाउंड्री जड़ पाए हैं। उनके नाम पर टी20 क्रिकेट में 2188 बाउंड्री दर्ज हैं। जिसमें 1132 चौके और 1056 छक्के शामिल हैं। 

भारत के लिए अभी तक कोई भी प्लेयर टी20 क्रिकेट में 2000 बाउंड्री नहीं लगा पाया है। भारत के लिए टी20 क्रिकेट में अभी विराट कोहली सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले प्लेयर हैं। उनके नाम पर कुल 1,560 बाउंड्री दर्ज हैं, जिसमें  1144 चौके और 416 छक्के दर्ज हैं। 

एलेक्स हेल्स की टीम को मिली हार

एलेक्स हेल्स इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं और अभी वह दुनिया भर की लीग्स में खेलते हुए नजर आते हैं। ILT20 में वह इस समय डेजर्ट वाइपर्स की तरफ से खेल रहे हैं। दुबई कैपिटल्स के खिलाफ उनकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 139 रन बनाए। इसके बाद दुबई की टीम ने गुलबदीन नईब और सिकंदर रजा के दम पर टारगेट हासिल कर लिया और मैच 6 विकेट से जीत लिया। गुलबदीन ने दमदार बैटिंग का नमूना पेश किया। उन्होंने 51 गेंदों में 78 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और पांच छक्के शामिल रहे। शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया। 

एलेक्स हेल्स ने 486 टी20 मैच खेलते हुए कुल 13361 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 7 शतक और 83 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं इंग्लैंड के लिए 75 T20I मैचों में उन्होंने 2074 रन बनाए थे और वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य भी रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG के बीच T20 सीरीज में बड़ा करिश्मा करेगा ये कप्तान? सिर्फ बनाने हैं इतने रन

युजवेंद्र चहल का महाकीर्तिमान टूटने की कगार पर, ये खिलाड़ी रचेगा नया इतिहास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement