Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 एशिया कप 2025 के अपने आखिरी ग्रुप स्टेज में ओमान की टीम को 21 रनों से हरा दिया। मैच में ओमान की टीम ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में बाजी भारतीय टीम के हाथ लगी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए। इसके बाद ओमान की टीम सिर्फ 167 रन ही बना सकी। मैच में एक विकेट लेते ही अर्शदीप सिंह ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
अर्शदीप सिंह ने पूरे किए 100 T20I विकेट
अर्शदीप सिंह को एशिया कप 2025 में पहली बार खेलने का मौका मिला था और उन्होंने ओमान के खिलाफ मैच में 20वें ओवर में विनायक शुक्ला का विकेट हासिल किया। इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। वह T20I क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बॉलर बने हैं। उनसे पहले ऐसा कोई भी भारतीय नहीं कर पाया था।
भारतीय टीम के लिए साल 2022 में डेब्यू
अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2022 में डेब्यू किया था और उसके बाद से ही वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक भारतीय टीम के लिए 64 T20I मैचों में कुल 100 विकेट अपने नाम किए हैं। 9 रन देकर चार विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
भारतीय क्रिकेट टीम को मिली जीत
भारतीय टीम की तरफ से ओमान के खिलाफ संजू सैमसन ने अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने 45 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 38 रनों की पारी खेली। तिलक वर्मा ने 29 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय क्रिकेट टीम 188 रनों तक पहुंचने में सफल हो पाई। इसके बाद ओमान की टीम के लिए आमिर कलीम ने 64 रन और हम्माद मिर्जा ने 51 रन बनाए, लेकिन ये प्लेयर्स ओमान को जीत नहीं दिला पाए।
यह भी पढ़ें:
अजीब तरीके से रन आउट हो गए हार्दिक पांड्या, टूट गया दिल; मुंह लटकाए लौटे पवेलियन
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज ने महिला वनडे में रचा इतिहास, पाकिस्तानी गेंदबाजों का हुआ बुरा हाल