Saturday, April 27, 2024
Advertisement

ASIA CUP 2022 KUW vs HKG: हांगकांग ने कुवैत को हरा पॉइंट्स टेबल पर बनाई मजबूत पकड़, 8 विकेटों से जीता मैच

ASIA CUP 2022 KUW vs HKG: एशिया कप क्वालीफायर के चौथे मैच में कुवैत को 8 विकेटों से हराकर पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर पहुंची हांगकांग।

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh
Updated on: August 24, 2022 11:54 IST
HONG KONG CRICKET TEAM- India TV Hindi
Image Source : TWITTER (@ACCMEDIA1) हांगकांग ने 8 विकेटों से जीता मैच

Highlights

  • चौथे मैच में हांगकांग ने कुवैत को 8 विकेटों से हराया
  • कुवैत को हरा पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर पहुंची हांगकांग
  • एशिया कप के लीग स्टेज के लिए आज क्वालीफाई हो जाएगी छठी टीम

एशिया कप के लीग स्टेज की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका जैसी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए पहले से क्वालीफाई कर चुकी हैं। एशिया कप पहले श्रीलंका में खेला जाना था मगर अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में उसे शिफ्ट कर दिया गया है। एशिया कप के लिए क्वालिफिकेशन राउंड ओमान में खेले जा रहे हैं और सिंगापुर, हांगकांग, संयुक्त अरब अमीरात और कुवैत जैसी टीमें टूर्नामेंट के लीग चरण में अपनी जगह बनाने के लिए एक-दूसरे से भिड़ रही हैं। 

हांगकांग ने कुवैत को 8 विकेटों से रौंदा

क्वालीफायर राउंड का चौथे मैच हांगकांग और कुवैत के बीच खेला गया। इस मुकाबले में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कुवैत की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए। 152 रनों का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम ने 17.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 153 रन बना दिया और यह मुकाबला 8 विकेटों से जीत लिया। इस मुकाबले में कुवैत का टॉप आर्डर कुछ नहीं कर सका और सिर्फ 24 रन के स्कोर पर उन्होंने 3 विकेट गवा दिए। कुवैत की टीम पुरे मैच में शुरुआती झटको से उबर नहीं सकी। एडसन सिल्वा को छोड़कर उनका कोई भी बल्लेबाज 30 रन से ज्यादा नहीं बना सका। सिल्वा ने 30 गेंदों पर 56 रनों की अहम पारी खेली। 

क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल?

अभी तक हॉन्ग कॉन्ग 4 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने दो मैच खेले हैं और दोनों में उसे जीत हासिल हुई है। यूएई की टीम दो मैचों में एक मैच जीत कर दूसरे स्थान पर है। वहीं कुवैत की टीम ने भी एक मैच जीता है मगर यूएई से कम रन रेट होने की वजह से वह तीसरे स्थान पर है। सिंगापुर की टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीते हैं और वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। आज एशिया कप क्वालीफायर का अंतिम दिन है।  क्वालीफायर राउंड में दो मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद यह साफ हो जाएगा की कौन सी टीम एशिया कप के लीग राउंड में खेलेगी। एशिया कप क्वालीफायर में आज पहला मुकाबला सिंगापुर और कुवैत के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला हांगकांग और यूएई के बीच खेला जाएगा।

कुवैत प्लेइंग XI- मीत भावसर, रवीजा संदारुमन, अदनान इदरीस, उस्‍मान पटेल, मोहम्‍मद असलम, बिलाल ताहिर,  शिराज खान, एडसन सिल्‍वा, मोहम्‍मद शफीक, सैयद मोनिब, यासिन पटेल 

हांगकांग प्लेइंग XI- यासीम मुर्तजा निजाकत खान बाबर हयात किंचित शाह, एजाज खान, एहसान खान,  आयुष शुक्ला, जीशान अली, मोहम्मद गजनफर, अरशद मोहम्मद, स्कॉट मैककेनी

यह भी पढ़े- भारत-पाकिस्तान के अलावा एशिया कप में भिड़ेंगे ये दो Arch Rivals

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement