Friday, April 19, 2024
Advertisement

AUS vs SA: सिडनी टेस्ट में पलटा अंपायर का फैसला, छिड़ा बड़ा विवाद, देखिए VIDEO

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में तब एक बड़ा विवाद हुआ जब पूरे सबूतों के नहीं होने के बावजूद थर्ड अंपायर ने ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले को पलट दिया।

Ranjeet Mishra Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published on: January 04, 2023 16:11 IST
Marnus Labuschagne not out third umpire review tv grab- India TV Hindi
Image Source : TWITTER Marnus Labuschagne not out third umpire review tv grab

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में भी मजबूत शुरुआत की। खेल के पहले दिन बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खराब रोशनी की वजह से खेल के रुकने तक मेजबान टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना लिए थे। उस्मान ख्वाजा 119 गेंदों में 51 रन और मार्नस लाबुशेन 129 गेंदों में 73 रन बनाकर खेल रहे थे। कंगारू टीम ने डेविड वॉर्नर के रूप में सिर्फ 1 विकेट गंवाया जिन्होंने 11 गेंदों में 10 रन बनाए। उनका विकेट एनरिक नॉर्किया ने चटकाया। खवाजा और लाबुशेन ने 12 के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद 126 रनों की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

खेल के पहले दिन थर्ड अंपायर के फैसले पर विवाद

खराब रोशनी की वजह से खेल के रुकने से पहले मैदान में एक बड़ा विवाद हुआ। मैदान में हुए एक कैच अपील के ऑन-फील्ड अंपायर के फैसले को थर्ड अंपायर ने पलट दिया। ऑस्ट्रेलिया की पारी के 40वें ओवर में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने एक फुल लेंथ स्विंगिंग डिलीवरी डाली जो लाबुशन के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े फील्डर के हाथों में चली गई। देखने से लगा जैसे गेंद को ग्राउंड से थोड़ा ऊपर लपक लिया गया। अफ्रीकी टीम के तमाम खिलाड़ियों ने अपील किया। ऑन फील्ड अंपायर पॉल रायफल ने आउट का सॉफ्ट सिग्नल दिया जिसे टीवी अंपायर ने रिव्यू किया। टीवी अंपायर ने वीडियो और रिप्ले देखने के बाद मैदान में मौजूद अंपायर के  फैसले को नाटकीय रूप से पलट दिया। थर्ड अंपायर का मानना था कि इस बात के पूरे सबूत हैं कि गेंद फील्डर के हाथों में जाने से पहले ग्राउंड से टकराई थी। इस फैसले ने साउथ अफ्रीका के तमाम खिलाड़ियों को पूरी तरह से हैरान कर दिया।

वॉ-गिलक्रिस्ट फैसले से सहमत नहीं

बाद में लाबुशेन को नॉट आउट दिए जाने के इस फैसले पर फॉक्स क्रिकेट पर मार्क वॉ और एडम गिलक्रिस्ट ने चर्चा की। मार्क वॉ ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह फैसला किसी भी तरफ जा सकता था। सच्चाई क्या है बताना मुश्किल है। सामने से यह आउट लगता है लेकिन साइड एंगस से शक की गंजाइश नजर आती है। साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी इस मामले में खुद को अनलकी मान सकते हैं।"

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महान विकेटकीपर बल्लेबाज गिलक्रिस्ट ने कहा, "मैंने इसे देखा, मैं फैसले से संतुष्ट नहीं हूं। मैं यकीन से कह सकता हूं कि इसे बदला जा सकता है।" साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज में ऑस्ट्रेलिया शुरुआती 2 टेस्ट जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल में भी टॉप पर है और उसका फाइनल खेलना तय माना जा रहा है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement