Saturday, May 11, 2024
Advertisement

वीजा कारणों से ससेक्स के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे चेतेश्वर पुजारा

पुजारा को हाल में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिये टीम में नहीं चुना गया था। उन्हें ससेक्स के लिये पहले छह काउंटी चैंपियनशिप मैचों में खेलना था। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: April 05, 2022 11:54 IST
Cheteshwar Pujara, Sussex's, Sports, cricket, England, India, BCCI - India TV Hindi
Image Source : GETTY Cheteshwar Pujara

भारतीय टीम से बाहर चल रहे टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को वीजा कारणों से ससेक्स की तरफ से डेब्यू करने के लिये अगले सप्ताह तक इंतजार करना होगा और वह गुरुवार से शुरू होने वाली काउंटी चैंपियनशिप के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। पुजारा को हाल में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिये टीम में नहीं चुना गया था। उन्हें ससेक्स के लिये पहले छह काउंटी चैंपियनशिप मैचों में खेलना था। 

इसके बाद वह सत्र के आखिर में भी रॉयल लंदन कप तथा अतिरिक्त चार दिनी मैचों के लिये इस काउंटी टीम से जुड़ेंगे। क्लब ने बयान में कहा कि वह पुजारा के नियमित संपर्क में है और नाटिंघमशर के खिलाफ सत्र के पहले मैच में उन्हें उपलब्ध रखने के लिये अथक प्रयास कर रहा है। 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ाई आरसीबी की मुश्किल, बोर्ड के इस फैसले के कारण राजस्थान के खिलाफ नहीं खेलेंगे मैक्सवेल

ससेक्स के प्रदर्शन निदेशक कीथ ग्रीनफील्ड ने बयान में कहा, ‘‘वर्तमान माहौल में विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना बेहद मुश्किल है। हमने पुजारा के शुरुआती अनुबंध पर फिर से बातचीत की जिससे वह रॉयल लंदन कप और काउंटी चैंपियनशिप के अधिक मैचों के लिये वापसी कर सकें और इससे वीजा संबंधी जरूरतें बदल गयीं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद थी कि पुजारा पिछले सप्ताहांत में टीम से जुड़ जाएंगे लेकिन अब वह इस सप्ताहांत में ही टीम से जुड़़ पाएंगे।’’ ससेक्स को उम्मीद है कि पुजारा डर्बीशर के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले दूसरे मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे। 

यह भी पढ़ें- IPL 2022: आवेश खान ने गेंदबाजों को दी सलाह, अच्छे प्रदर्शन के लिए करना होगा यह काम

ससेक्स के मुख्य कोच इयान सेलिसबरी ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मैं बेहद निराश हूं कि हमें सत्र के पहले मैच के लिये पुजारा जैसे अनुभवी खिलाड़ी की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी, लेकिन हमें अभी मैच पर ध्यान देने की जरूरत है।’’ 

पुजारा पिछले लंबे समय से बड़ी पारी खेलने के लिये जूझ रहे हैं जिससे उन्हें भारतीय टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के केंद्रीय अनुबंध में भी उनका ‘ग्रेड’ कम कर दिया गया है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement