Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शुरुआती 6 मैचों में से 5 हारने के बाद भी प्लेऑफ पहुंच सकती है CSK, 10 साल पहले मुंबई इंडियंस कर चुकी ऐसा

शुरुआती 6 मैचों में से 5 हारने के बाद भी प्लेऑफ पहुंच सकती है CSK, 10 साल पहले मुंबई इंडियंस कर चुकी ऐसा

चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। मौजूदा सीजन में CSK की ये लगातार पांचवीं हार है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Apr 12, 2025 07:05 am IST, Updated : Apr 12, 2025 07:29 am IST
महेंद्र सिंह धोनी- India TV Hindi
Image Source : PTI महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए अभी तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। टीम ने सीजन की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट से मैच जीतकर की थी, लेकिन उसके बाद उसकी गाड़ी जीत की पटरी से उतर गई। टीम लगातार पांच मुकाबले हार चुकी है। इससे पहले आईपीएल में कभी भी CSK की टीम इतने मुकाबले लगातार नहीं हारी थी। बीच सीजन रुतुराज गायकवाड़ की जगह महेंद्र सिंह धोनी कप्तान बने, लेकिन उनकी कप्तानी में भी टीम की किस्मत नहीं बदल पाई। खराब प्रदर्शन के बाद CSK की टीम अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। 

प्वाइंट्स टेबस में 9वें नंबर पर है CSK की टीम

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अभी तक  6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से टीम ने सिर्फ एक में जीत दर्ज की है और पांच मैच हारे हैं। दो अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 1.554 है और वह प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर काबिज है। टूर्नामेंट में अभी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के 8 मुकाबले बचे हुए हैं। अगर CSK इन बचे हुए 8 मैचों से 7 मुकाबले जीत जाती है, तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है। लेकिन इसके लिए उसके गेंदबाजों और बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। 

मुंबई ने जीता था आईपीएल 2015 का खिताब

आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियंस की टीम ने भी शुरुआती फेज में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था, तब मुंबई ने अपने शुरुआती 6 में से पांच मुकाबले हारे थे। लेकिन इसके बाद टीम ने वापसी करते हुए अगले 8 में से 7 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। फिर पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इसके बाद फाइनल मुकाबले में भी CSK को 41 रनों से पटखनी देकर खिताब जीत लिया था। 

मुंबई जैसा करिश्मा दोहराने के लिए करना होगा दमदार प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस ने खराब स्थिति से निकलकर आईपीएल 2015 में खिताब जीता था। अब ठीक वैसी ही स्थिति चेन्नई सुपर किंग्स के सामने है और वह अपने शुरुआती 6 में से पांच मुकाबले हार चुकी है। बस CSK को हार से सबक लेते हुए आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा, ताकि वह प्वाइंट्स टेबल में आगे बढ़ सके। वहीं महेंद्र सिंह धोनी को अपनी कप्तानी में पुरानी धार वापस लानी होगी और बल्ले से भी योगदान देना होगा। अगर टीम एकजुट होकर प्रदर्शन करती है, तो मेहनत रंग ला सकती है।

यह भी पढ़ें: 

हैदराबाद में होगी रनों की बारिश या बॉलर्स करेंगे कमाल, जानें Pitch रिपोर्ट की पूरी जानकारी

चेन्नई की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, टीम की खटिया ही खड़ी कर दी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement