Friday, April 26, 2024
Advertisement

David Miller: मिलर पर टूटा दुखों का पहाड़, करीबी का हुआ निधन

David Miller: साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर डेविड मिलर के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मिलर की एक करीबी का निधन हो गया है।

Deepesh Sharma Written By: Deepesh Sharma
Updated on: October 11, 2022 15:44 IST
David Miller- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM David Miller

Highlights

  • मिलर की करीबी का हुआ निधन
  • क्रिकेटर ने पोस्ट किया वीडियो
  • भारत दौरे पर आई दिल तोड़ने वाली खबर

David Miller: साउथ अफ्रीकी टीम इस वक्त भारत के दौरे पर है। इस दौरे के बीच में ही साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर डेविड मिलर के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मिलर की एक करीबी का निधन हो गया है और उन्होंने इसकी जानकारी एक वीडियो पोस्ट करके दी है। ये खबर मिलर के अलावा दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए काफी बड़ा झटका है। 

वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी

मिलर ने एक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने इस बच्ची की कई फोटो को शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में मिलर ने लिखा, ''RIP मेरी प्यारी प्रिसेंस, हमेशा प्यार रहेगा!'' हालांकि अभी कुछ साफ नहीं है कि ऐसा कैसे हुआ, लेकिन वीडियो में कुछ फोटोज को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह बच्ची कैंसर से जूझ रही थी। 

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं मिलर

डेविड मिलर के बारे में बात करें तो वो इस वक्त अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने मौजूदा दौरे पर टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज में एक बेहतरीन शतक ठोका। वहीं इसके अलावा उन्होंने वनडे सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने शानदार हाफ सेंचुरी ठोकी। इतना ही नहीं उन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को उनका पहला खिताब जिताने में भी काफी मदद की थी।

वहीं उनके करियर की बात करें तो वो अबतक कुल 147 वनडे और 107 टी20 मैच खेल चुके हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 41 की औसत से 3614 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 18 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 में 2069 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम दो शतक और 5 हाफ सेंचुरी हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement