Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ENG vs SA 3rd Test Day 4 Highlights: जीत के करीब इंग्लैंड, सीरीज में 2-1 की जीत से सिर्फ 33 रन की दूरी

ENG vs SA 3rd Test Day 4 Highlights: जीत के करीब इंग्लैंड, सीरीज में 2-1 की जीत से सिर्फ 33 रन की दूरी

ENG vs SA 3rd Test Day 4 Highlights: सिर्फ दो दिनों के खेल के बाद सीरीज के तीसरे और अतिंम टेस्ट में इंग्लैंड जीत की दहलीज पर खड़ा है।

Written By: Ranjeet Mishra
Published : Sep 11, 2022 03:20 pm IST, Updated : Sep 12, 2022 12:24 am IST
England vs South Africa, 3rd Test at The Oval- India TV Hindi
Image Source : GETTY England vs South Africa, 3rd Test at The Oval

ENG vs SA 3rd Test Day 4 Highlights: इंग्लैंड की टीम आखिरी पारी में 130 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 97 रन बना चुकी है। इंग्लिश ओपनर्स ने मजबूत शुरूआत दिलाते हुए टीम की जीत लगभग प्क्की कर दी। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस और जक क्रॉली की जोड़ पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी करके क्रीज पर डाटी हुई है। इंग्लैंड अब जीत से महज 33 रन दूर है। एलेक्स लीस ने 61 गेंदों पर 33 रन बनाए हैं। वहीं जक क्रॉली ने 44 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 57 रनों की तूफानी पारी खेली है। इस हार के बाद साउथ अफ्रीका की टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स में नुकसान होगा। तीन मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। यानी ये निर्णायक मैच है। अगर इंग्लैंड इस मैच को जीतती है तो सीरीज पर भी उसका कब्जा हो जाएगा। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम को अब कोई चमत्कार ही यह मैच जीता सकता है।

 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement