Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार्दिक पांड्या ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, नंबर वन बनने के करीब पहुंचे

हार्दिक पांड्या ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, नंबर वन बनने के करीब पहुंचे

बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में किए गए शानदार प्रदर्शन का इनाम अब हार्दिक पांड्या को आईसीसी रैंकिंग में भी मिलता हुआ नजर आ रहा है। उन्होंने लंबी छलांग मारी है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Oct 09, 2024 01:56 pm IST, Updated : Oct 09, 2024 01:56 pm IST
hardik pandya- India TV Hindi
Image Source : GETTY हार्दिक पांड्या ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग

Hardik Pandya ICC T20 Rankings: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टी20 मैचों की सीरीज के बीच आईसीसी की ओर से नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों में शुमार हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर्स की लिस्ट में लंबी छलांग मारी है। बांग्लादेश के खिलाफ अभी दो मैच बाकी हैं, अगर इसमें भी हार्दिक ने अच्छा खेल दिखाया तो वे दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बन सकते हैं। उनसे आगे अब दो ही खिलाड़ी हैं। 

आईसीसी टी20 ऑलराउंडर्स की लिस्ट में लियाम लिविंगस्टन नंबर वन 

आईसीसी की ओर से जारी की गई नई टी20 रैंकिंग में ऑलराउंडर्स की लिस्ट में इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टन पहले नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 253 की है। वहीं दूसरे नंबर पर नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी हैं। उनकी रेटिंग 235 की है। भारत के हार्दिक पांड्या एक साथ चार स्थानों की छलांग लगातार सीधे नंबर तीन पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग इस वक्त 216 की है। इससे पहले भी वे नंबर एक पर रह चुके हैं, लेकिन इसके बाद नीचे चले गए थे। अब फिर से उन्होंने छलांग लगानी शुरू कर दी है। 

हार्दिक पांड्या के आगे जाने से इन खिलाड़ियों का नुकसान 

हार्दिक पांड्या के आगे जाने से कई खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है। वे मार्कस स्टॉयनिस अब 211 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर चले गए हैं, उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है, वे अब 208 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर हैं। वानिंदु हसरंगा एक स्थान के नुकसान के साथ अब नंबर 6 पर हैं। उनकी रेटिंग 206 की है। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी भी एक स्थान नीचे आए हैं। वे 205 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर हैं। इसके अलावा टॉप की रैंकिंग में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। 

ग्वालियर में हार्दिक ने दिखाया था कमाल का खेल 

बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में खेले गए पहले मैच में हार्दिक पांड्या ने बॉल और बैट से शानदार खेल दिखाया है। उन्होंने गेंदबाजी में चार ओवर कर 26 रन दिए और एक विकेट अपने नाम किया। वहीं बात अगर बल्लेबाजी की करें तो उन्होंने केवल 16 बॉल पर 39 रन बनाए। इसमें पांच चौके और दो छक्के उनके बल्ले से निकले और आखिर तक नाबाद भी रहे। इसी का फायदा उन्हें इस बार की रैंकिंग में मिला है। 

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा से आगे निकल गया अंग्रेज बल्लेबाज, जो रूट नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी ने किया कमाल

जो रूट बने इंग्लैंड के सबसे बड़े खिलाड़ी, अपने ही साथी के 2 कीर्तिमान किए एक झटके में ध्वस्त

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement