India vs Pakistan T20 Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच के पाकिस्तानी टीम के कप्तान ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है। यानी ओमान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जो खिलाड़ी शामिल थे वही इस मैच में भी खेलते हुए नजर आएंगे। इस मैच के लिए हारिस रऊफ को मौका नहीं मिला है।
प्लेइंग इलेवन में नहीं हुआ बदलाव
सलमान अली आगा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले बैटिंग करने जा रहे हैं। हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। विकेट धीमी लग रहा है। बस पहले बैटिंग करके रन बनाना चाहते हैं। यहां पर लगभग 20 दिन से हैं और हालात के आदी हो गए हैं। प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है।
हारिस रऊफ ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट
पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने हारिस रऊफ को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है। जबकि वह पाकिस्तानी टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए साल 2020 में T20I क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 89 मैचों में कुल 124 विकेट चटकाए हैं।
स्पिनर्स को मिला चांस
टॉस के समय सलमान अली आगा ने कहा कि विकेट धीमी है। शायद इसी वजह से उन्होंने स्पिनर्स पर भरोसा जताया और हारिस रऊफ को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है। जबकि रऊफ पाकिस्तान के लिए अच्छा कर रहे थे। उनके पास गति भी हैं और अच्छी लाइन-लेंथ से गेंदबाजी भी करते हैं। फिर भी उन्हें चांस नहीं दिया गया है। प्लेइंग इलेवन में अबरार अहमद, सूफियान मुकीम और मोहम्मद नवाज जैसे स्पिनर्स को चांस मिला है।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन:
सलमान आगा (कप्तान), साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद।
यह भी पढ़ें:
रजत पाटीदार और तिलक वर्मा बने कप्तान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज के लिए 2 भारतीय स्क्वाड का ऐलान
सूर्यकुमार यादव को स्पेशल दिन सबसे बड़ा गिफ्ट देगी टीम इंडिया, खुद कप्तान पर भी महती जिम्मेदारी