Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हरलीन देओल ने अपने करियर में पहली बार किया ये कारनामा, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी

हरलीन देओल ने अपने करियर में पहली बार किया ये कारनामा, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली धमाकेदार पारी

हरलीन देओल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार पारी खेली है। उनकी इस पारी के कारण टीम इंडिया ने एक विशाल स्कोर भी बना दिया है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 24, 2024 04:59 pm IST, Updated : Dec 24, 2024 05:14 pm IST
Harleen Deol- India TV Hindi
Image Source : GETTY हरलीन देओल

Harleen Deol: भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। वहीं दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस दौरान टीम इंडिया की एक स्टार बल्लेबाजी ने कमाल की पारी खेली है। यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि हरलीन देओल हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में पहली बार एक बड़ा कारनामा किया है। हरलीन ने इस मैच में काफी तेज बल्लेबाजी की है।

हरलीन का धमाका

टीम इंडिया की युवा स्टार हरलीन देओल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक जड़ा है। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका पहला शतक है। उन्होंने सिर्फ 98 गेंदों पर अपनी शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 13 चौके जड़े हैं। हरलीन इस मुकाबले में उस वक्त बल्लेबाजी करने के लिए आई थी जब टीम इंडिया ने 110 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया था। इसके बाद उनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण भारत ने 300 रन का आंकड़ा पार किया। वह शतक जड़ने के बाद आउट हो गईं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 103 गेंदों पर 115 रन बनाए। हरलीन ने इस मैच में 111.65 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।

कैसा रहा है हरलीन का करियर

हरलीन देओल ने अपने वनडे करियर के दौरान कुल 15 वनडे मैचों में 436 रन बनाए हैं। हरलीन का इस मुकाबले के पहले वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 77 रनों का था, जो कि अब 115 रनों का हो गया है। उनके टी20 करियर पर एक नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 24 टी20 मैचों में हिस्सा लिया है। जहां उन्होंने 251 रन बनाए हैं। हरलीन देओल ने अब तक कुछ खास कमाल इंटरनेशनल क्रिकेट में किया नहीं था। फिर भी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उन्हें मौके दिए। जिसका फायदा उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में हुआ।

यह भी पढ़ें

IND vs AUS: बदले हुए समय पर शुरू होगा चौथा टेस्ट, नोट कीजिए टाइम नहीं तो छूट जाएगा मुकाबला

U19 Women World Cup 2025: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement