भारत की मेजबानी में 30 सितंबर से आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होगा, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और सभी के स्क्वाड का भी ऐलान हो चुका है। भारतीय महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले 14 सितंबर से घर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी, जिसमें उनके पास अपनी तैयारियों को परखने का पूरा मौका भी होगा। महिला वनडे वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम का अब तक इस फॉर्मेट में रिकॉर्ड काफी बेहतर देखने को नहीं मिला है, ऐसे में उनके लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है।
अब तक सिर्फ 10 मैचों में मिली है टीम इंडिया को जीत
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम का अभी तक तीनों ही फॉर्मेट में दबदबा देखने को मिला है, ऐसे में भारतीय टीम का वनडे में उनके खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो वह पूरी तरह से एकतरफा देखने को मिलता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच अब तक वनडे फॉर्मेट में कुल 56 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया को सिर्फ 10 मैचों में ही जीत मिली है जबकि 46 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली ये वनडे सीरीज आसान नहीं रहने वाली है। दोनों टीमों के बीच पिछले 5 वनडे मैचों के परिणाम को देखा जाए तो उसमें सभी को ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतने में कामयाब रही है।
स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें
भारतीय महिला टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन काफी अहम रहने वाला है। दोनों ही प्लेयर्स का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले से बेहतर रिकॉर्ड देखने को मिला है, ऐसे में वह इस सीरीज में कैसा खेल दिखाते वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए ये काफी महत्वपूर्ण रहेगा। दोनों टीमों के बीच इस वनडे सीरीज के पहले 2 मुकाबले 14 और 17 सितंबर को न्यू चंडीगढ़ के मुल्लानपुर स्टेडियम में खेले जाएंगे, वहीं तीसरा और आखिरी मैच 20 सितंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड का ऐलान पहले ही किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें
ICC ने पहली बार उठाया ऐतिहासिक कदम, महिला विश्व कप 2025 के लिए किया ऐसा ऐलान
भारत दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी बाहर, रिप्लेसमेंट की घोषणा