Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs OMA: टीम इंडिया पहली बार टी20 में करेगी इस टीम का सामना, अभी तक 18 टीमों के खिलाफ ऐसा रहा है रिकॉर्ड

IND vs OMA: टीम इंडिया पहली बार टी20 में करेगी इस टीम का सामना, अभी तक 18 टीमों के खिलाफ ऐसा रहा है रिकॉर्ड

IND vs OMA: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ग्रुप-ए में अपने आखिरी मुकाबले में ओमान की टीम का सामना करेगी। टीम इंडिया पहली बार टी20 इंटरनेशनल में ओमान के खिलाफ मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Sep 19, 2025 09:43 am IST, Updated : Sep 19, 2025 09:43 am IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP भारतीय क्रिकेट टीम

एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में शानदार खेल दिखाते हुए अपने शुरुआती दोनों ही मैच जीतने के साथ सुपर-4 में अपनी जगह पहले ही पक्की कर ली है। टीम इंडिया को अभी ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच खेलना बाकी है जो ओमान के खिलाफ होना है। ये मुकाबला 19 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में एकबार भी ओमान की टीम का सामना नहीं किया है, जिसमें इससे पहले टीम इंडिया ने कुल 18 टीमों के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में खेला है।

ओमान के खिलाफ पहली बार इंटरनेशनल मुकाबला खेलेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में मुकाबला नहीं खेला है, जिसमें 19 सितंबर को होने वाला मैच दोनों टीमों के बीच पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें उन्होंने कुल 18 टीमों का सामना करते हुए 249 मैच खेले हैं, जिसमें 171 मैचों को वह जहां जीतने में कामयाब रहे तो वहीं 71 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक कुल 18 टीमों का सामना किया है, जिसमें सबसे ज्यादा मैच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं, जिसमें दोनों टीमों का टीम इंडिया ने 32-32 मुकाबलों में अब तक सामना किया है।

टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल में अब तक सभी टीमों के खिलाफ रिकॉर्ड

टीम मैच जीत हार
अफगानिस्तान 9 8 0
ऑस्ट्रेलिया 32 20 11
बांग्लादेश 17 16 1
इंग्लैंड 29 17 12
हांगकांग 1 1 0
आयरलैंड 8 8 0
नामीबिया 1 1 0
नेपाल 1 1 0
नीदरलैंड्स 1 1 0
न्यूजीलैंड 25 14 10
पाकिस्तान 14 11 3
स्कॉटलैंड 2 2 0
साउथ अफ्रीका 31 18 12
श्रीलंका 32 22 9
यूएई 2 2 0
यूएसए 1 1 0
वेस्टइंडीज 30 19 10
जिम्बाब्वे 13 10 3

भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल में जीत के मामले में टॉप पर

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैचों में जीत हासिल करने के मामले में भारतीय टीम पहले नंबर पर काबिज है। टीम इंडिया ने जहां 171 मैचों को अपने नाम किया है, तो वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है जो 275 टी20 इंटरनेशनल मैचों को खेलने के बाद 157 मुकाबलों को जीतने में कामयाब रहे हैं। भारतीय टीम अपने इसी रिकॉर्ड को आगे भी जारी रखने की पूरी कोशिश करेगी।

ये भी पढ़ें

भारत बनाम ओमान के बीच मुकाबले में होगी रनों की बरसात या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, जानें पिच रिपोर्ट की पूरी जानकारी

पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में ICC, UAE के खिलाफ मैच से पहले किया था हाईवोल्टेज ड्रामा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement