Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL : श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, जानिए कौन बना कप्तान

IND vs SL : श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, जानिए कौन बना कप्तान

IND vs SL : भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Dec 28, 2022 05:34 pm IST, Updated : Dec 28, 2022 05:46 pm IST
dasun shanaka- India TV Hindi
Image Source : GETTY dasun shanaka

Sri Lanka Team for India Tour : भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज में पहले तीन टी20 मैच होंगे। इसके बाद तीन वन डे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई की ओर से एक दिन पहले ही यानी मंगलवार को टीम घोषित कर दी गई थी, लेकिन अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी टीम का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है कि टीम की घोषणा के बाद अब जल्द ही टीम भारत पहुंच जाएगी। सीरीज का पहला मैच तीन जनवरी को मुंबई में होना है। टीम में कई बड़े बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है, वहीं कुछ बड़े नाम टीम में नजर नहीं आ रहे हैं। टी20 सीरीज के लिए टीम की कमान एक बार फिर से दासुन शनाका के ही हाथ में है। 

dasun shanaka

Image Source : GETTY
dasun shanaka

दासुन शनाका के हाथ में कमान, वानिंदु हसरंगा बने टी20 के लिए उपकप्तान 

श्रीलंका ने जिस टीम का ऐलान किया है, उसमें 20 खिलाड़ियों को शामिल किया है। दोनों सीरीज के लिए श्रीलंका ने एक ही टीम बनाई है। हालांकि उपकप्तान दोनों सीरीज के लिए अलग अलग होंगे। टी20 सीरीज और वन डे के लिए कमान दसुन शनाका को सौंपी गई है। लेकिन उपकप्तान अलग अलग हैं। टी20 में उपकप्तान वानिंदु हसरंगा होंगे, वहीं वन डे में उपकप्तानी का काम कुसल मेंडिस संभालेंगे। भानुका राजापक्षे और नुवान तुषारा केवल टी20 सीरीज के लिए ही उपलब्ध रहेंगे। वहीं जेफरी वांडरसे और नुवानिडु फर्नांडो केवल वन डे टीम का हिस्सा होंगे। बाकी सभी खिलाड़ी दोनों सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। ये मुकाबला काफी रोचक होने की संभावना है, क्योंकि टीम इंडिया ने भी टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी है और टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। 

ऐसी है श्रीलंका की टीम 

दसुन शनाका  (कप्तान), पथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस (वनडे के लिए उपकप्तान), भानुका राजपक्षे ( केवल टी20ई के लिए), चरित असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिन्दु हसरंगा ( टी20ई के लिए उपकप्तान), अशेन बंडारा, महेश तीक्षणा, जेफरी वांडरसे,  केवल वनडे के लिए, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, नुवानिडु फर्नांडो (केवल एकदिवसीय मैचों के लिए), डुनिथ वेललेज, प्रमोद मदुषण, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा।

T20I के लिए भारतीय टीम: 
हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

वनडे के लिए भारतीय टीम: 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

भारत और श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल
3 जनवरी 2023: पहला टी20, मुंबई
5 जनवरी 2023: दूसरा टी20, पुणे
7 जनवरी 2023: तीसरा टी20, राजकोट
10 जनवरी 2023: पहला वनडे, गुवाहाटी
12 जनवरी 2023: दूसरा वनडे, कोलकाता
15 जनवरी 2023: तीसरा वनडे, त्रिवेंद्रम.

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement