Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs WI: दिल्ली में टूट गया कुलदीप यादव की फिरकी का तिलिस्म, विकेट के लिए तरस गए

IND vs WI: दिल्ली में टूट गया कुलदीप यादव की फिरकी का तिलिस्म, विकेट के लिए तरस गए

IND vs WI: कुलदीप यादव ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट चटकाने का कमाल किया था। हालांकि, दूसरी पारी में कुलदीप विकेट के लिए तरस गए हैं।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 13, 2025 11:50 am IST, Updated : Oct 13, 2025 11:50 am IST
Kuldeep Yadav- India TV Hindi
Image Source : PTI कुलदीप यादव

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले 2 दिन तक टीम इंडिया ने इस मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। इसके बाद वेस्टइंडीज ने शानदार पलटवार करते हुए भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। तीसरे दिन पहली पारी में 248 रनों पर ढेर होने वाली वेस्टइंडीज ने फालोऑन मिलने के बाद दूसरी पारी में बेहतर खेल दिखाया और भारतीय गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दी। सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने चौथे नंबर पर उतरे शे होप के बीच 150 से ज्यादा रनों की शानदार साझेदारी करते हुए दूसरे टेस्ट मैच में टीम को वापस ला खड़ा किया।

विकेट के लिए तरसे कुलदीप यादव

चौथे दिन के आगाज के साथ ही जॉन कैंपबेल अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ने में सफल रहे। जॉन कैंपबेल 115 रन बनाकर रवींद्र जडेजा का शिकार बने। लंच तक वेस्टइंडीज ने 3 विकेट खोकर 252 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाज संघर्ष करने को मजबूर हैं। मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुदर को अब तक सिर्फ एक-एक सफलता मिली है। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे स्टार गेंदबाज का खाता तक नहीं खुला है। इस तरह दिल्ली टेस्ट में एक अनोखा आंकड़ा दर्ज हो गया है, जो टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव से जुड़ा है।

कुलदीप के करियर में पहली बार हुआ ऐसा

दरअसल, कुलदीप यादव के नाम एक ऐसा आंकड़ा दर्ज हो गया है, जो उनके करियर में पहले कभी देखने को नहीं मिला था। दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में कुलदीप 13 ओवर फेंक चुके हैं लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। ऐसा उनके टेस्ट करियर में पहली बार हुआ है, जब एक पारी में अपने पहले 13 ओवर की गेंदबाजी में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिल सका है। यह आंकड़ा इसलिए चौंकाने वाला है क्योंकि अब तक कुलदीप यादव टेस्ट में अपनी 18 पारियों में कभी भी शुरुआती 13 ओवरों में बिना विकेट के नहीं रहे थे। वह हमेशा अपनी स्पिन और वैरिएशन से शुरुआती ओवरों में ही विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करते रहे हैं। लेकिन दिल्ली टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन पिच से ज्यादा मदद न मिलने और वेस्टइंडीज बल्लेबाजों की संयमित बल्लेबाजी के कारण वह अब तक विकेट का खाता नहीं खोल सके हैं। उनका यह आंकड़ा इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए थे। 

यह भी पढ़ें:

एशेज से पहले टेंशन में टीमकप्तान का पहले टेस्ट में खेलना मुश्किलखुद कर दिया बड़ा खुलासा

T20I सीरीज के लिए स्क्वाड का हुआ ऐलान, 33 साल का खिलाड़ी बना कप्तान; इन प्लेयर्स को मिली जगह

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement