Saturday, April 27, 2024
Advertisement

U19 World Cup: अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सेमीफाइनल कब? जानें मैच की तारीख और समय

U19 World Cup 2024: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है।

Mohid Khan Written By: Mohid Khan
Published on: February 05, 2024 12:25 IST
U19 World Cup 2024- India TV Hindi
Image Source : BCCI X अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सेमीफाइनल कब?

U19 World Cup 2024 Semi Final: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 अपने आखिरी चरण में पहुंच गया है। इस टूर्नामेंट में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, इनमें से 4 टीमों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए ग्रुप-ए से भारतीय अंडर 19 टीम और पाकिस्तान की अंडर 19 टीम ने क्वालिफाई किया है। वहीं, ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीमें सेमीफाइनल में पहुंची हैं। 

टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच कब?

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना मेजबान साउथ अफ्रीका से होगा। भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। ये मैच 6 फरवरी को सहारा पार्क विलोमूर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से होगी। वहीं, टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा। 

फ्री में कैसे देखें भारत-साउथ अफ्रीका मैच? 

भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। भारतीय फैंस इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर फ्री में देख सकते हैं। इसके लिए सब्सक्रिप्शन की जरुरत नहीं होगी। 

अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का धमाकेदार प्रदर्शन 

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। ग्रुप स्टेज के पहले तीनों मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया ने सुपर-6 के लिए क्वालीफाई किया था। सुपर-6 में भी टीम इंडिया ने 2 मैच खेले और दोनों मुकाबलो में जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई। अब टीम की नजर अपने छठे खिताब पर रहने वाली है। बता दें टीम इंडिया ने अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब सबसे ज्यादा 5 बार जीता है। भारतीय टीम ने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता है।

भारत U19 टीम का स्क्वाड: 

उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी।

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका! दूसरे टेस्ट के बीच चोटिल हुआ ये स्टार खिलाड़ी, नहीं उतरा मैदान पर

24 साल के रचिन रविंद्र ने रचा इतिहास, खेली WTC 2023-25 की सबसे बड़ी पारी, इस खास लिस्ट में भी बनाई जगह

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement