Saturday, May 18, 2024
Advertisement

भारत ने तोड़ा इंग्लैंड का 6 साल पुराना रिकॉर्ड, 200 रनों से जीत दर्ज करते ही किया ये करिश्मा

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 200 रनों से जीत हासिल की और वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। बड़ी जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड का 6 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

Written By: Govind Singh
Updated on: August 02, 2023 4:10 IST
IND vs WI- India TV Hindi
Image Source : PTI IND vs WI

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे मैच में 200 रनों से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली। भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। तीसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 352 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में विंडीज की टीम सिर्फ 151 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया ने एक बड़ा रिकॉर्ड अनपे नाम कर लिया। 

टीम इंडिया ने किया ये कमाल 

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रनों से जीत दर्ज की है, जो वेस्टइंडीज की धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इंग्लैंड का रिकॉर्ड तोड़ा है। इंग्लैंड की टीम ने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 186 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2008 में 169 रनों से जीत दर्ज की थी। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में किसी भी टीम की सबसे बड़ी वनडे जीत: 

200 रन - भारत, साल 2023

186 रन - इंग्लैंड, साल 2017 
169 रन - ऑस्ट्रेलिया, साल 2008 

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी वनडे जीत: 

224 रन, ग्राउंड-मुंबई; 2018
200रन, ग्राउंड-तरौबा; 2023
160 रन, ग्राउंड-वडोदरा; 2007
153 रन, ग्राउंड-इंदौर; 2011

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने वाली टीम है। भारत ने साल 2007 से लेकर साल 2023 तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 वनडे सीरीज जीती हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 1999 से 2022 तक 10 वनडे सीरीज जीती हैं। 

किसी टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा बाइलेटरल वनडे सीरीज जीत: 

भारत बनाम वेस्टइंडीज- 13 सीरीज (2007-23)
पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे- 11 सीरीज (1996-21)
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज- 10 सीरीज (1999-22)
भारत बनाम श्रीलंका- 10 सीरीज (2007-23)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement