Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. धाकड़ तेज गेंदबाज को लगा झटका, टीम इडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से किया बाहर

धाकड़ तेज गेंदबाज को लगा झटका, टीम इडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से किया बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों को चुना गया है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Oct 11, 2024 11:17 pm IST, Updated : Oct 11, 2024 11:23 pm IST
Indian cricket team- India TV Hindi
Image Source : PTI टीम इंडिया

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा टीम के कप्तान है जबकि धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। इस कदम से संकेत मिलता है कि बुमराह को रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालने के लिए तैयार किया जा रहा है। बता दें, हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान कोई उप कप्तान नहीं था। 

धाकड़ गेंदबाज टीम से हुआ बाहर

यहां गौर करने वाली बात ये है कि इस बार टीम को घटाकर 15 कर दिया गया है जिसमें अनकैप्ड बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल शामिल नहीं हैं। यश दयाल बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन वह इस बार टीम में शामिल नहीं हैं।

लखनऊ में बंगाल के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद बाहर हो गए। यही वजह है की उन्हें टीम में नहीं चुना गया है। 26 साल के यश दयाल IPL में सुर्खियां बटोरने के बाद टीम इंडिया का हिस्सा बने थे लेकिन अब चोट के चलते उन्हें बड़ा झटका लगा है। टीम में हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर रखा गया है। भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम है। ऐसे में मेजबान टीम इंडिया की कोशिश तीनों मैचों में जीत दर्ज करने की होगी। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

ट्रैवलिंग रिजर्व: हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

  • भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला टेस्ट मैच: 16 अक्टूबर, बेंगलुरु
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट मैच: 24 अक्टूबर, पुणे
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टेस्ट मैच: 1 नवंबर, मुंबई

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया के ऐलान के साथ ही हो गया बड़ा खुलासा, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान

T20 World Cup: ग्रुप-A से कौन सी टीम कैसे जा सकती है सेमीफाइनल, टीम इंडिया के सामने बड़ी मुश्किल

 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement