Friday, April 26, 2024
Advertisement

IPL 2022: लखनऊ ने केएल राहुल को बनाया कप्तान, ड्राफ्ट के जरिए इन दो और खिलाड़ियों को किया शामिल

लखनऊ की टीम ने केएल राहुल, मॉर्कस स्टॉइनिस और रवि विश्नोई को चुना है। लखनऊ ने केएल राहुल के लिए 17 करोड़, ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के लिए 9.2 करोड़ और स्पिनर रवि बिश्नोई के लिए 4 करोड़ रुपये खर्च किया है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 21, 2022 23:18 IST
केएल राहुल की फाइल फोटो- India TV Hindi
Image Source : GETTY केएल राहुल की फाइल फोटो

Highlights

  • IPL 2022 सीजन के शुरू होने से पहले लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपने 3 ड्राफ्ट का ऐलान कर दिया
  • लखनऊ की टीम ने केएल राहुल, मॉर्कस स्टॉइनिस और रवि विश्नोई को चुना
  • राहुल के लिए 17 करोड़, स्टोइनिस के लिए 9.2 करोड़ और स्पिनर रवि बिश्नोई के लिए 4 करोड़ हुए खर्च

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सीजन के शुरू होने से पहले लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपने 3 ड्राफ्ट का ऐलान कर दिया है। इस साल से आईपीएल में शामिल हुए लखनऊ की टीम ने केएल राहुल, मॉर्कस स्टॉइनिस और रवि विश्नोई को चुना है। लखनऊ ने केएल राहुल के लिए 17 करोड़, ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के लिए 9.2 करोड़ और स्पिनर रवि बिश्नोई के लिए 4 करोड़ रुपये खर्च किया है।

आईपीएल 2022 में लखनऊ और अहमदाबाद के शामिल हो जाने से कुल टीम की संख्या दस हो गयी हैं। पहले से इस महाकुंभ का हिस्सा रही आठ टीमों को खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिला था। जबकि नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ को मेगा ऑक्शन से पहले तीन-तीन खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करने का मौका मिला था। इन दोनों टीमों के द्वारा खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करने के साथ ही मेगा ऑक्शन का रास्ता साफ हो गया है। बता दें कि लखनऊ की टीम को संजीव गोयनका ग्रुप ने रिकॉर्ड 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं, सीवीसी कैपिटल ग्रुप ने अहमदाबाद की टीम के लिए 5665 रुपये की बोली लगाई थी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement