Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PBKS vs RR: मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका रहेगा दबदबा, जानें Pitch रिपोर्ट

PBKS vs RR: मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसका रहेगा दबदबा, जानें Pitch रिपोर्ट

PBKS vs RR: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना अगला मुकाबला मुल्लांपुर के स्टेडियम में पंजाब किंग्स की टीम के खिलाफ खेलेगी। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेल रही पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक खेले 2 मैचों में जीत दर्ज की है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Apr 04, 2025 06:20 pm IST, Updated : Apr 04, 2025 06:21 pm IST
पंजाब किंग्स बनाम...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स

PBKS vs RR Pitch Report: आईपीएल 2025 सीजन का 18वां लीग मुकाबला चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले की शुरुआत 5 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर होगी। पंजाब किंग्स की टीम ने अब तक इस सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2 मुकाबलों में खेला है और दोनों को वह एकतरफा तरीके से अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं। वहीं दूसरी तरह राजस्थान रॉयल्स टीम को लेकर बात की जाए तो वह तीन मैच खेलने के बाद सिर्फ एक को अपने नाम करने में कामयाब हो सके हैं। राजस्थान के लिए इस मैच से संजू सैमसन कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए दिखाई देंगे। वहीं चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच को लेकर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

मुल्लांपुर की पिच तेज गेंदबाजी के लिए मुफीद

चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो उसमें तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी उम्मीद की जा सकती है। मुल्लांपुर की पिच पर शुरू के ओवर्स में तेज गेंदबाजों के लिए गति और उछाल दोनों मौजूद होंगे जिससे बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान काम होगा। वहीं खेल आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा आसान काम जरूर हो जाएगा, जिससे बल्लेबाज तेजी से रन बना सकते हैं। इस मैदान पर ओस की भी भूमिका काफी अहम रहती है, जिसके चलते टॉस जीतने वाली टीम के लिए टारगेट का पीछा करना बेहतर फैसला हो सकता है।

इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं तीन बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब रही है। वहीं पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 167 रनों का है।

कैसा रहेगा मुकाबले के दौरान मुल्लांपुर का मौसम

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले इस मुकाबले के दौरान मुल्लांपुर स्टेडियम के मौसम को लेकर बात की जाए तो उसमें एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार मैच के दौरान तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। वहीं शाम के समय ठंडक थोड़ी बढ़ने के साथ हवा में नमी भी मौजूद होगी जिसका फायदा तेज गेंदबाजों को नई गेंद के साथ मिल सकता है।

ये भी पढ़ें

दूसरी सेंचुरी के लिए तरस रहा आईपीएल 2025, अब तक एक ही बल्लेबाज लगा सका है शतक

IPL 2025: ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन है सबसे आगे, किस भारतीय ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement