ईरानी कप 2025 का मुकाबला विदर्भ और रेस्ट ऑफ इंडिया टीम के बीच में नागपुर के मैदान पर मुकाबला खेला गया जिसमें रजत पाटीदार की कप्तानी में विदर्भ की टीम ने इस मुकाबले को 93 रनों से अपने नाम किया। वहीं मैच के आखिरी दिन जब विदर्भ की टीम गेंदबाजी कर रही थी, तो उस समय उनके तेज गेंदबाज यश ठाकुर और रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे यश धुल के बीच कहासुनी देखने को मिली, जिसमें दोनों के बीच हाथापाई की भी नौबत आ गई थी, जिसके बाद अंपायर्स को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा।
यश ठाकुर के जश्न मनाने के तरीके से गुस्सा हुए धुल
रेस्ट ऑफ इंडिया को विदर्भ के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए 361 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए उनकी तरफ से यश धुल ने अपनी पारी से टीम को मैच में बनाए रखा हुआ था, लेकिन 92 के निजी स्कोर पर यश ठाकुर की गेंद पर ऑफ स्टम्प की तरफ हवा मे बेहतरीन शॉट खेला लेकिन उनका कैच बाउंड्री लाइन पर अथर्व तायडे ने पकड़ लिया। यश ठाकुर ने जैसे ही इस विकेट को हासिल किया उसके बाद वह काफी जोश में जश्न मनाते हुए दिखाई दिए, जो धुल को पसंद नहीं आया और दोनों के बीच मैदान पर ही झगड़ा शुरू हो गया। इसी बीच मामले को बढ़ता हुए देखकर विदर्भ टीम के प्लेयर और अंपायर्स को बीच में आकर इसे शांत कराना पड़ा। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
विदर्भ ने तीसरी बार ईरानी कप के खिताब को किया अपने नाम
इस मैच में विदर्भ की टीम ने रेस्ट ऑफ इंडिया की दूसरी पारी को 267 रनों के स्कोर पर समेटने के साथ 93 रनों से जीत हासिल की। इसी के साथ विदर्भ की टीम तीसरी बार ईरानी कप का खिताब भी जीतने में कामयाब हुई है। इस मैच में यश ठाकुर की गेंदबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्होंने कुल 6 विकेट हासिल किए जिसमें पहली पारी में वह चार विकेट लेने में कामयाब हुए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय महिला टीम का दबदबा कायम, नहीं हारी एक भी ODI मैच; हर बार चटाई धूल
रोहित को वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद नाखुश हुए हरभजन सिंह, शुभमन गिल के लिए कही ऐसी बात