Saturday, December 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 6000+ रन, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहली बार किसी ने छुआ ये आंकड़ा; लिखी गई नई इबारत

6000+ रन, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहली बार किसी ने छुआ ये आंकड़ा; लिखी गई नई इबारत

जो रूट की गिनती टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है और उन्होंने अपने दम पर इंग्लैंड की टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Aug 03, 2025 06:50 pm IST, Updated : Aug 03, 2025 07:00 pm IST
joe root- India TV Hindi
Image Source : GETTY जो रूट

Joe Root WTC Runs: जो रूट बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड के लिए मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। एक बार वह क्रीज पर टिक गए तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। वह इस समय 36 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हासिल किया बड़ा मुकाम

पांचवें टेस्ट मैच में 25 रन बनाते ही जो रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वह WTC में 6000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले WTC में ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ मौजूद हैं। उन्होंने WTC के 55 मैचों में कुल 4278 रन बनाए थे।

WTC में जो रूट लगा चुके 20 शतक

जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले से ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक WTC के 69 मैचों में कुल 6000 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 20 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं। इस दौरान 262 उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है।

joe root

Image Source : GETTY
जो रूट

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं जो रूट

जो रूट ने इंग्लैंड के लिए साल 2012 में भारत के खिलाफ नागपुर के मैदान पर टेस्ट में डेब्यू किया था। करियर के शुरुआती कुछ सालों में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम से अंदर-बाहर होते रहे। फिर साल 2020 के बाद से ही उनके प्रदर्शन में जबरदस्त निखार आया और टेस्ट के चोटी के बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं। पिछले पांच सालों में उन्होंने दुनिया के हर कोने में रन बनाए हैं और विरोधी टीम के लिए काल साबित हुए हैं। उन्होंने अभी तक 158 टेस्ट मैचों में कुल 13459 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 38 शतक और 66 अर्धशतक निकले हैं। वह इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

राहुल के लिए पोप का कैच बन गया खास, विराट कोहली से इस लिस्ट में निकल गए आगे

सिराज ने पकड़ी गेंद, विकेट मिलने का जश्न मनाने लगे प्रसिद्ध कृष्णा; फिर इस चूक से गम में बदली खुशी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement