भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल के लिए इंग्लैंड का दौरा इस बार काफी शानदार रहा है, जिसमें उनके बल्ले से पूरी सीरीज में कुल 532 रन देखने को मिले। राहुल ओवल टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बल्ले से भले ही कमाल नहीं दिखा सके लेकिन फील्डिंग में वह एक बड़ा कारनामा करने में जरूर कामयाब हुए जिसमें वह एक खास लिस्ट में विराट कोहली को पीछे छोड़ने में जरूर कामयाब हो गए।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले तीसरे नंबर पर पहुंचे राहुल
केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की तरफ से बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 18 टेस्ट मैचों में अब तक खेलते हुए 33 पारियों में फील्डिंग की है, जिसमें वह 26 कैच पकड़ने में कामयाब हुए हैं। इस लिस्ट में अभी पहले नंबर पर 35 कैच के साथ सुनील गावस्कर हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ का नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुल 30 कैच पकड़े थे। विराट कोहली को लेकर बात की जाए तो वह इंग्लैंड के खिलाफ बतौर फील्डर कुल 25 कैच पकड़ने में कामयाब हुए थे।
भारत की तरफ से बतौर फील्डर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी
- सुनील गावस्कर - 35 कैच
- राहुल द्रविड़ - 30 कैच
- केएल राहुल - 26* कैच
- विराट कोहली - 25 कैच
राहुल का रहा इस दौरे पर ऐसा प्रदर्शन
इंग्लैंड के इस दौरे पर केएल राहुल के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो उन्हें पांचों में खेलने का मौका मिला जिसमें 10 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 53.20 के औसत से 532 रन बनाने में कामयाब हुए। राहुल के बल्ले से इस दौरान 2 शतकीय और दो अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। राहुल का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 18 मैचों की 34 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 43.73 के औसत से कुल 1487 रन बनाए हैं जिसमें 5 शतकीय और चार अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
ये भी पढ़ें
भारत के खिलाफ पहली बार टेस्ट क्रिकेट में हुआ ऐसा, इस जोड़ी ने मिलकर रचा इतिहास
ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड के बराबर पहुंचा भारत, एक ही टेस्ट सीरीज में ठोक डाले इतने शतक