Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 'मेरे पास शब्द नहीं, अब तक देखी गई सर्वश्रेष्ठ पारी', रूट ने शतकवीर ओली पोप की तारीफ में पढ़े कसीदे

'मेरे पास शब्द नहीं, अब तक देखी गई सर्वश्रेष्ठ पारी', रूट ने शतकवीर ओली पोप की तारीफ में पढ़े कसीदे

IND vs ENG: भारत से खिलाफ इंग्लैंड के ओली पोप ने बेहतरीन शतक लगाया। वह 148 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। अब पोपु के शतक पर जो रूट ने बड़ी बात कही है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 28, 2024 9:25 IST, Updated : Jan 28, 2024 9:25 IST
England Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY England Cricket Team

Joe Root On Ollie Pope Century: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की पूरी टीम 246 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम ने बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की वजह से 436 रन बनाए और 190 रनों की बढ़त ले ली। लेकिन इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ओली पोप ने धमाकेदार शतक लगाया। उनकी वजह से अब इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं। अब ओली पोप के लिए जो रूट ने बड़ी बात कही है। 

रूट ने तारीफ में कही ये बात 

जो रूट ने कहा कि मैं नि:शब्द हूं। यह अब तक देखी गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। मैंने बहुत क्रिकेट देखी है। कई शानदार खिलाड़ियों के साथ खेला और बल्लेबाजी की लेकिन आज का दिन वास्तव में विशेष था। उसने इस आक्रमण के खिलाफ और इस पिच पर जिस एकाग्रता, दृढ़ संकल्प और कौशल का प्रदर्शन किया वह शानदार था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि किसी विदेशी बल्लेबाज के लिए उपमहाद्वीप में आकर प्रभाव छोड़ना आसान नहीं है। 

चोट के बाद की वापसी 

जो रूट ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो इन परिस्थितियों में बल्लेबाजी के तरीके के मामले में यह ‘मास्टरक्लास’ की तरह है। कोई विदेशी बल्लेबाज जो इस तरह की पिचों पर नहीं खेला हो और जो गंभीर चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रहा हो उसके लिए यह पारी अद्भुत है। ओली पोप जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान कंधे की गंभीर चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। उन्होंने भारत दौरे पर टीम में वापसी की। वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और 148 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

इंग्लैंड ने ली इतने रनों की बढ़त 

इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में ओली पोप ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने करियर का कुल पांचवां शतक जड़ा। जैक क्राउली ने 31 रन, बेन डकेट ने 47 रन बनाए। बेन फॉक्स ने 34 रन बनाए। रेहान अहमद 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं और इस तरह से इंग्लैंड की कुल बढ़त 126 रनों की हो गई है। 

यह भी पढ़ें:

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच का बड़ा बयान, कहा - टारगेट सेट करके हम खुद पर कोई...

T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, चोटिल खिलाड़ी ने मैदान पर की वापसी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement