इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके वेस्टइंडीज टीम के दिग्गज खिलाड़ी कायरन पोलार्ड का 38 साल की उम्र में भी बल्ले से कमाल देखने को मिल रहा है। कैरेबियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में 7 सितंबर को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेले गए मुकाबले में पोलार्ड का बल्ले से कोहराम देखने को मिला। पोलार्ड ने इस मैच में सिर्फ 18 गेंदों का सामना करते हुए 54 रनों की विस्फोटक पारी खेल दी जिससे उनकी टीम 20 ओवर्स में 167 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। हालांकि इस मैच में ट्रिनबागो की टीम को बाद में तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
पोलार्ड ने सिर्फ 17 गेंदों में पूरा किया अपना अर्धशतक
कायरन पोलार्ड जब ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की पहले बल्लेबाजी के दौरान खेलने उतरे तो उस समय तक उनकी टीम ने 95 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से पोलार्ड ने एक छोर से पारी को संभालने के साथ तेजी से रन बनाना शुरू किया। पोलार्ड ने अपनी इस पारी के दौरान कुल 18 गेंदों का सामना किया जिसमें वह 5 चौके और 5 छक्के लगाने में कामयाब हुए और कुल 54 रनों की पारी खेली। इस दौरान पोलार्ड का स्ट्राइक रेट 300 का था। पारी के आखिरी ओवर में पोलार्ड ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स के तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड को लगातार 2 छक्के लगाने के साथ 2 चौके भी लगाए।
गुयाना ने एक गेंद रहते मुकाबले को किया अपने नाम
इस मैच को लेकर बात की जाए तो गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने एक समय 168 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 136 के स्कोर तक अपने 6 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद ड्वेन प्रिटोरियस ने एक छोर को संभाले रखते हुए 26 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ अपनी टीम को एक गेंद रहते इस मुकाबले में तीन विकेट से जीत दिला दी। इस जीत के साथ गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने प्लेऑफ में अपने पहुंचने की उम्मीदों को अभी भी बरकरार रखा हुआ है। वहीं ट्रिनबागो नाइट राइडर्स पहले ही अपनी जगह प्लेऑफ के लिए पक्की कर चुकी है।
ये भी पढ़ें
एशिया कप 2025 के लिए सूर्या-बुमराह ने कसी कमर, पहले मैच के लिए अर्शदीप ने भरी हुंकार
जिम्बाब्वे के सामने श्रीलंका का हुआ बुरा हाल, T20I क्रिकेट में बनाया खराब रिकॉर्ड