Matthew Breetzke: साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 98 रनों से हरा दिया। इस मैच में अफ्रीकी टीम के लिए मैथ्यू ब्रीट्जके और केशव महाराज ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन दोनों प्लेयर्स ने टीम को जिताने में अहम भूमिका अदा की। ब्रीजट्के ने मैच में 56 गेंदों में कुल 57 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा।
शुरुआती तीन वनडे मैचों में मैथ्यू ब्रीट्जके की दमदार बल्लेबाजी
मैथ्यू ब्रीट्जके ने साउथ अफ्रीकी टीम के लिए साल 2025 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अपने पहले ही मैच में 150 रनों की पारी खेली। फिर दूसरे वनडे मैच में भी उन्होंने दमदार बल्लेबाजी जारी रखी और 83 रनों की पारी खेली। अब उन्हें अपने करियर का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिला है और इसमें उन्होंने 57 रन बनाए। वह अपने करियर के शुरुआती तीन वनडे मैचों में अब तक 290 रन बना चुके हैं।
मैथ्यू ब्रीट्जके ने तोड़ा निक नाइट का रिकॉर्ड
मैथ्यू ब्रीट्जके ने वनडे क्रिकेट में निक नाइट का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब ब्रीट्जके करियर के शुरुआती तीन वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। निक नाइट ने करियर के शुरुआती तीन वनडे मैचों में कुल 264 रन बनाए थे। अब उनका यह वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रीट्जके ने अपने नाम कर लिया है।
अफ्रीकी बल्लेबाजों ने दिखाया कमाल
साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 296 रन बनाए। टीम के लिए एडन माक्ररम (82 रन) और रियान रिकेल्टन (33 रन) ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। कप्तान टेम्बा बावुमा ने 65 रन बनाए। मैथ्यू ब्रीट्जके ने 57 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही अफ्रीकी टीम बड़ा स्कोर बना पाई। दूसरी तरफ केशव महाराज की गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाई। उन्होंने पांच विकेट हासिल किए और ऑस्ट्रेलियाई टीम 198 रनों पर सिमट गई।
यह भी पढ़ें:
केशव महाराज ऐसा करिश्मा करने वाले पहले अफ्रीकी स्पिनर, 5 विकेट लेकर रचा नया इतिहास
भारत में होने वाले टूर्नामेंट से पाकिस्तान और ओमान हुए बाहर, इन 2 टीमों को मिली एंट्री