आईपीएल 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह मुकाबला 20 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। मुंबई की टीम मौजदा सीजन में अब तक 7 मैचों में से 3 मैच में जीत के साथ सातवें नंबर पर है। वहीं CSK की टीम 7 मैचों में से सिर्फ दो मैच जीत पाई है और वह अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है। अपने पिछले मैच में सीएसके की टीम ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया था, जबकि मुंबई ने हैदराबाद पर 4 विकेट से जीत हासिल की थी। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि MI vs CSK मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहेगा।
MI vs CSK: वानखेड़े की पिच रिपोर्ट
वानखेड़े में खेले गए पिछले मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 170 रन का भी आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई थी। लेकिन आज का मैच बैटिंग के लिए अनुकूल पिच पर खेला जा सकता है। चेन्नई और मुंबई के बीच फैंस को एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। वानखेड़े स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा आसान रहता है, ऐसे में जो भी कप्तान आज टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है। वानखेड़े में पहले बैटिंग करते हुए औसत स्कोर 170 का रहा है।
वानखेड़े स्टेडियम का आईपीएल स्टैट्स
इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 119 मैच खेले गए हैं। जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 55 बार जीत हासिल की है। वहीं दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 64 मुकाबलों में बाजी मारी है। टॉस जीतने वाली टीम यहां 62 और हारने वाली टीम 57 बार जीती है। इन आंकड़ों को देखकर यह कहा जा सकता है कि यहां लक्ष्य का पीछा करना अच्छा रहेगा।
MI vs CSK: मुंबई के मौसम का हाल
मैच के दिन मुंबई का मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा। दिन के दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जो रात में थोड़ा कम होकर 28 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है, इसलिए क्रिकेट फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें
KKR के सामने होगी गिल की गुजरात, IPL में कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, जानें यहां
6 मुकाबले हारने के बाद भी राजस्थान के लिए खुल सकता है प्लेऑफ का दरवाजा, बचा एक रास्ता