Tuesday, December 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल के पहले ही ओवर में कहर बरपाता है ये गेंदबाज, कोई नहीं है टक्कर में

आईपीएल के पहले ही ओवर में कहर बरपाता है ये गेंदबाज, कोई नहीं है टक्कर में

ट्रेंट बोल्ट ने एक बार फिर आईपीएल मैच के पहले ही ओवर में विकेट ले लिया। इस बार उनके शिकार बने सुनील नारायण जो अपना खाता तक नहीं खोल पाए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Mar 31, 2025 08:16 pm IST, Updated : Mar 31, 2025 08:16 pm IST
trent boult and hardik pandya- India TV Hindi
Image Source : PTI ट्रेंट बोल्ट और हार्दिक पांड्या

क्रिकेट मैच के पहले ही ओवर में विकेट लेना आसान काम नहीं होता। आईपीएल में तो और भी नहीं, जब बल्लेबाज पहले ही ओवर से बड़े बड़े शॉट खेलने की शुरुआत करते हैं, लेकिन ट्रेंट बोल्ट के लिए ये बाएं हाथ का खेल है। वे पहले ही ओवर में कुछ ऐसी गेंदबाजी करते हैं कि विरोधी टीम वहीं से बैकफुट पर चली जाती है। इस बार भी ट्रेंट बोल्ट ने कुछ ऐसा ही किया और पहले ओवर में ही मुंबई इंडियंस को पहली सफलता दिला दी। 

ट्रेंट बोल्ट आईपीएल के पहले ओवर में ले चुके हैं अब तक 30 विकेट 

आईपीएल के इतिहास की बात की जाए तो इसके पहले ही ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं। वे अब तक आईपीएल के पहले ओवर में 30 विकेट ले चुके हैं। सोमवार को जब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच मुकाबला खेला गया तो एक बार फिर ट्रेंट बोल्ट ने वही काम किया, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। 

सुनील नारायण को खाता बिना खोले ही भेज दिया पवेलियन

पहले ओवर की चौथी बॉल पर उन्होंने सुनील नारायण को शून्य पर पवेलियन रवाना कर दिया। वे अभी दो ही बॉल का सामना कर पाए थे, लेकिन बोल्ट ने उन्हें चलता कर दिया। यही वो वक्त था, तब केकेआर की टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद दीपक चाहर ने भी मौके का फायदा उठाया और एक के बाद एक दो विकेट अपने नाम किए। यहां तक कि अपना डेब्यू करने उतरे अश्विनी कुमार ने तो पहली ही बॉल पर पहला विकेट ले लिया। एक के बाद एक चार विकेट गिरने के बाद केकेआर की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर चली गई। 

भुवनेश्वर कुमार लिस्ट में दूसरे नंबर पर

आईपीएल में ट्रेंट बोल्ट सबसे ज्यादा बार पहले ओवर में विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 30 विकेट हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत के भुवनेश्वर कुमार हैं। उन्होंने अब तक 27 बार आईपीएल के पहले ओवर में विकेट लिया है। इन दोनों के बीच तब भी फासला कम है, लेकिन तीसरे नंबर का गेंदबाज काफी पीछे है। प्रवीण कुमार ने आईपीएल के पहले ओवर में 15 विकेट लिए हैं। संदीप शर्मा अब तक आईपीएल के पहले ओवर में 13 विकेट झटक चुके हैं। दीपक चाहर का भी नाम इस लिस्ट में आता है, जिन्होंने 13 विकेट आईपीएल के पहले ओवर में चटकाए हैं। 

यह भी पढ़ें 

आईपीएल में 27 करोड़ का खिलाड़ी सुपर फ्लॉप, अब कहीं घर ही ना करा दे ​बेइज्जती

एमएस धोनी ने खो दिया आईपीएल रिटायरमेंट का सुनहरा मौका, क्या ये सीजन होगा आखिरी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement